मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू यादव के दामाद को ईडी ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का कर्ज देने के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का कर्ज देने के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू यादव के दामाद को ईडी ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ

लालू यादव (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का कर्ज देने के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

Advertisment

ईडी की इस पूछताछ का संबंध लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ धनशोधन मामले में चल रही जांच से है। ईडी राबड़ी देवी को दिए गए धन के स्रोत के बारे में जानना चाहता है। ईडी को संदेह है कि इस राशि का प्रयोग पटना में तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया।

एजेंसी ने इस जमीन को लालू प्रसाद और उनके परिजनों के विरुद्ध धनशोधन के एक अन्य मामले में पिछले वर्ष 8 दिसंबर को जब्त कर लिया था। ईडी के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने राबड़ी देवी को ऋण दिए जाने के संबंध में राहुल यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।'

राहुल यादव लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव के पति हैं। अधिकारी ने पूछताछ के लिए कोई तारीख नहीं बताई लेकिन कहा कि पूछताछ इस सप्ताह हो सकती है।

और पढ़ें: मीडिया के सामने रोने लगे तोगड़िया, कहा- मेरे एनकाउंटर की थी साजिश

अधिकारी ने कहा, 'हम उस पैसे के स्रोत के बारे में जानना चाहते हैं..जो राबड़ी देवी को कर्ज के रूप में दिया गया था।'

एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, इस मामले का संबंध मिशैल पेकर्स और प्रिंटर्स द्वारा किए गए धनशोधन से जुड़ा है। मिशैल पेकर्स और प्रिंटर्स कथित रूप से मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से संबद्ध है। इस मामले में भारती और शैलेश से कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

और पढ़ें: CJI ने नाराज जजों से की चाय पर चर्चा, कल भी जारी रहेगी बातचीत

Source : News Nation Bureau

Rabri Devi lalu prasad yadav rahul yadav
      
Advertisment