बिहार : वैशाली की मुठभेड़ में तीन बदमाश ढेर, दो AK-47 बरामद

बिहार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया.

बिहार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
बिहार : वैशाली की मुठभेड़ में तीन बदमाश ढेर, दो AK-47 बरामद

एके-47 (ANI)

बिहार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया. बिहार के कई जिलों में हुई लूट और हत्याओं में मृतक तीनों बदमाश शामिल थे. पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास दो एके 47 और दो पिस्टल बरामद किए.

Advertisment

वैशाली जिले के एसपी एमएस ढिल्लन ने बताया कि हमें सूचना मिली कि महनार थाना के बहलोलपुर गांव में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची और बदमाशों को घेर लिया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है तो पुलिस ने फायर कर इसका जवाब दिया. मुठभेड़ में तीन कुख्यात बदमाश मारे गए और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास 2 एके -47 और पिस्तौल बरामद किए.

मारे गए तीनों बदमाशों की शिनाख्त मनीष सिंह निवासी थाना राघोपुर, वैशाली, अब्दुल इमाम निवासी थाना मनियारी, मुजफ्फरपुर और अब्दुल अमन निवासी समस्तीपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने विनोद कुमार सिंह निवासी थाना जुड़ावनपुर, मुकेश कुमार सिंह निवासी थाना सालीमपुर, पटना और बच्चु शाह निवासी थाना महनार, वैशाली को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Vaishali AK 47 Vaishali Encounter Bahlolpur
Advertisment