मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो, अस्पताल में इंसान का पैर लेकर घूमता दिखा कुत्ता

अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल में चारदीवारी नहीं होने के कारण अक्सर आवारा कुत्ते और अन्य पशु घुस जाते हैं. उसी का नतीजा ये तस्वीर हैं. जहां एक कुत्ता इंसान का पैर लेकर एनिथिसिया विभाग के परिसर में आ गया और उसे खाने की कोशिश करने लगा.

अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल में चारदीवारी नहीं होने के कारण अक्सर आवारा कुत्ते और अन्य पशु घुस जाते हैं. उसी का नतीजा ये तस्वीर हैं. जहां एक कुत्ता इंसान का पैर लेकर एनिथिसिया विभाग के परिसर में आ गया और उसे खाने की कोशिश करने लगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
kutta

DMCH( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार में कहने को तो स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की बात होती है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव अक्सर ये कहते नजर आते हैं कि अस्पतालों में नई व्यवस्था लाई गई है, लेकिन इसकी असल सच्चाई कुछ और ही है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने ये बात दिया है कि अस्पतालों में मरीजों का क्या हाल है. जहां एक कुत्ता इंसान का पैर अपने मुंह में लेकर खुलेआम अस्पताल परिसर में घूमता हुआ नजर आया. जिसे देख लोग डर गए.  

चारदीवारी नहीं होने के कारण घुस जाते हैं कुत्ते

Advertisment

अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल में चारदीवारी नहीं होने के कारण अक्सर आवारा कुत्ते और अन्य पशु घुस जाते हैं. उसी का नतीजा ये तस्वीर हैं. जहां एक कुत्ता इंसान का पैर लेकर एनिथिसिया विभाग के परिसर में आ गया और उसे खाने की कोशिश करने लगा. जिसे देख लोग डर गए और उसके साथ ही अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए. आखिर ये कुत्ता अस्पताल में कैसे घुसा और इंसान का पैर उसे कहां से मिला.   

यह भी पढ़ें : बंगाल जेल में रची गई थी बैंक लूट की साजिश, 5 अपराधी हुए गिरफ्तार

पल्ला झाड़ते नजर आया अस्पताल प्रशासन

इस मामले में डीएमसीएच के उपाधीक्षक हरेन्द्र कुमार से जब सवाल किया गया तो वो मामले में अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में बेहद ही सुरक्षित तरीके से कटे हुए और बर्बाद मानव अंगों को बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी को दे दिया जाता है. हम किसी भी कचरे को इधर उधर नहीं फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल के बगल में ही और कई प्राइवेट अस्पताल हैं. कुत्ता इन्हीं किसी अस्पताल से इंसान का पैर लेकर हमारे अस्पताल में आ गया होगा. अगर डीएमसीएच के उपाधीक्षक की बात मान भी ली जाए तो सवाल ये उठता है कि आखिर कुत्ता अस्पताल के अंदर कैसे आया, सुरक्षा कर्मी क्या कर रहे थे, ये पूरा मामला जांच का विषय है. 

HIGHLIGHTS

  • कुत्ता इंसान का पैर लेकर खुलेआम घूमता आया नजर 
  • चारदीवारी नहीं होने के कारण अक्सर घुस जाते हैं कुत्ते
  • डीएमसीएच के उपाधीक्षक ने मामले में झाड़ लिया पल्ला

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Darbhanga news Darbhanga police Darbhanga Crime News
Advertisment