logo-image

RJD अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज, जानिए कौन भरेगा नामांकन

राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

Updated on: 27 Sep 2022, 09:00 AM

Patna:

राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आपको बता दें कि मौजूदा RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 28 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करेंगे और इसी दिन से राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 28 सितंबर को ही शाम 5 बजे तक वैध पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

वहीं, मौजूदा RJD चीफ लालू यादव के फिर से RJD अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है. जबकि 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी. इसके पहले 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित NDMC के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक और पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा होगी और इसके अगले दिन 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा. जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

लालू यादव का राजनीतिक सफर

1970 में छात्र नेता के तौर पर हुई राजनीति की शुरूआत
1977 में लालू यादव ने पहली बार लड़ा चुनाव
29 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे लालू यादव
1980 में जनता पार्टी से अलग हो गए लालू यादव
वीपी सिंह की अगुवाई वाले जनता दल से जुड़े
1990 में जनता दल ने सौंपी बिहार की कमान
1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे
चारा घोटाले के बाद लालू ने बनाई नई पार्टी
RJD पार्टी बनाई और पत्नी राबड़ी देवी को बनाया सीएम
यूपीए सरकार में 2004 से 2009 तक रहे रेल मंत्री
2009 में आखिरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा
2013 में चारा घोटाले में लालू यादव को सजा
2015 में नीतीश के साथ आए लालू यादव
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली बड़ी जीत