चुनाव में करारी हार के बाद तेजप्रताप यादव बने यूट्यूबर, Vlog को किया लॉन्च, तगड़ा रिस्पांस मिला

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने चुनाव बाद नया यूट्यूब चैनल TY VLOG को आरंभ किया है. उनके  डेयरी फैक्ट्री वाले ब्लॉग वाले पहले ब्लॉग को 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने चुनाव बाद नया यूट्यूब चैनल TY VLOG को आरंभ किया है. उनके  डेयरी फैक्ट्री वाले ब्लॉग वाले पहले ब्लॉग को 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Tej Pratap Yadav 1 June

तेज प्रताप यादव (X)

तेजप्रताप यादव बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उन्हें चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब उनका नया सफर शुरू हो चुका है. परिवार और पार्टी से अलग होने के बाद उन्होंने लगातार खुद को नए रूप में पेश करने का प्रयास किया है. 2025 के विधानसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ मैदान में उतरे तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़े थे. मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनकी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को उम्मीद के तहत वोट नहीं मिले.  हार के बाद अब तेज प्रताप ने डिजिटल दुनिया की ओर अपना कदम बढ़ाया है. 

Advertisment

नए ब्लॉगिंग चैनल की शुरुआत की 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चुनाव परिणाम के तीन दिन बाद 17 नवंबर को तेज प्रताप यादव ने अपना नए ब्लॉगिंग चैनल ‘TY VLOG’ को लॉन्च किया है. इस चैनल पर उनका पहला वीडियो अपलोड हुआ है. ये सुर्खियों में आ चुका है. उन्होंने अपने पहले ब्लॉग में एक डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा किया. इसमें दूध की पूरी प्रोसेसिंग प्रक्रिया को काफी आसान शब्दों में समझाया है. वीडियो में दूध की पैकेजिंग, क्वालिटी टेस्टिंग और  तैयार प्रोडक्ट तक की खास जानकारी दी गई है. 

दर्शकों को काफी पसंद आ रहा वीडियो

चैनल पर अपलोड होने वाला यह वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसे अब तक 50 हजार से अधिक व्यूज के साथ 3,500 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स तेज प्रताप के इस नए रूप को देखकर गदगद हैं. इससे पहले भी उनके कई किरदार सामने आए हैं. मगर इस बार चुनावी व्यस्तता की वजह से अलग तरह के वीडियो के वायरल हो रहे हैं. लेकिन चुनाव की व्यस्तता में कम सक्रिय थे. अब चुनाव खत्म होने के बाद दोबारा से ब्लॉगिंग में जुट गए हैं. उन्होंने दर्शकों से सीधा जुड़ने के प्रयास की कोशिश शुरू कर दी है.

Tej pratap yadav tej pratap yadav controversy
Advertisment