Advertisment

भटकती मिली बुजुर्ग महिला, पटना पुलिस ने की पहचान की अपील

पटना पुलिस ने ट्वीट किया, 'यह वृद्ध महिला बेउर थानाक्षेत्र के हार्निचक में भटकती हुई मिली हैं. इन्हें डायल 112 द्वारा बेउर थाना पर लाया गया है. यह अभी अपना नाम-पता नहीं बता पा रही हैं. कोई इन्हें पहचानते हों तो कृप्या बेउर थानाध्यक्ष को 9470001383 पर

author-image
Shailendra Shukla
New Update
mahila

बुजुर्ग महिला को पुलिस द्वारा गुलजारबाग वृद्धाश्रम भेज दिया गया है( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार की पुलिस ट्विटर पर खासी सक्रिय नजर आ रही है. वैसे तो सोशल मीडिया लोगों को एक दूसरे से मिलाने का एक अच्छा माध्यम है लेकिन ये पुलिस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. ताजा मामले में पटना पुलिस को एक बुजुर्ग महिला भटकते हालात में मिली है. महिला अपना नाम व पता नहीं बता पा रही है. पुलिस द्वारा लोगों से बुजुर्ग महिला के परिजनों के बारे में पता लगाने की अपील की गई है. बुजुर्ग महिला को डॉयल 112 द्वारा थाना बेउर लाया गया था. महिला की तस्वीर को पटना पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लोगों से बुजुर्ग महिला की पहचान सुनिश्चित करने में मदद मांगी गई.

ये भी पढ़ें-बागेश्वर बाबा के बहाने महिलाओं के खिलाफ बिहार के मंत्री का विवादित बयान-'...कपड़े खुल जाते हैं!'

पटना पुलिस ने ट्वीट किया, 'यह वृद्ध महिला बेउर थानाक्षेत्र के हार्निचक में भटकती हुई मिली हैं. इन्हें डायल 112 द्वारा बेउर थाना पर लाया गया है. यह अभी अपना नाम-पता नहीं बता पा रही हैं. कोई इन्हें पहचानते हों तो कृप्या बेउर थानाध्यक्ष को 9470001383 पर कॉल करें.'

हालांकि, पुलिस को खास सफलता समाचार प्रेषण तक नहीं मिल पाई थी. थानाध्यक्ष बेउर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पहचान करने का पुलिस द्वारा भरकस प्रयास किया गया लेकिन उनके परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया है और ना ही कोई अबतक उन्हें लेने आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल हम बुजुर्ग महिला को गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम में रहने के लिए ले जा रहे हैं. जैसे ही बुजुर्ग महिला के परिजन हमारे पासे आते हैं हम बुजुर्ग महिला को उन्हें सौंप देंगे. पुलिस महिला की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. महिला अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रही है.

HIGHLIGHTS

  • भटकती मिली बुजुर्ग महिला
  • डॉयल 112 ने पहुंचाया बेउर थाना
  • पुलिस ने की महिला के पहचान की अपील
  • पुलिस ने बुजुर्ग महिला को भेजा वृद्धाश्रम

Source : News State Bihar Jharkhand

patna police patna police news Patna News
Advertisment
Advertisment
Advertisment