आज ईद-उल-फ़ितर का पर्व है और इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के सभी जिलों में ईद-उल-फ़ितर के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार की खलल त्यौहार को मनाने में उपद्रवी ना डाल सके इसके लिए पुलिस चौकसी बरत रही है. इससे पहले लगभग सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ईद-उल-फ़ितर पर्व की बधाई दी गई और त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने भी लोगों को Eid-Ul-Fitr की शुभकामनाएं दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए. समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे.'
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने Eid-Ul-Fitr की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'रमज़ान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद. आइये इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें. मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए.'
जेडीयू द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पर्व की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'ईद-उल-फितर के इस शुभ अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे.'
मोकामा में दिखी रौनक
आज ईद-उल-फ़ितर का पावन पर्व है. इस मौके पर मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ईद की रौनक देखी जा रही है. इलाके के सभी इबादतग़ाहों में ईद की नमाज अता की गयी. नमाजियों ने खुदा से देश में अमन-चैन की दुआ मांगी और गले लगाकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. पूरे इलाके में पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अता की गयी.हर तरफ ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.कहीं से अप्रिय वारदात की खबर नहीं है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में धूमधाम से मनाई जा रही ईद
- सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
- उपद्रवियों पर पुलिस रख रही है कड़ी नजर
- नमाजियों ने की देश में अमन-चैन के लिए दुआ
Source : News State Bihar Jharkhand