शिक्षा विभाग का दावा हुआ फेल, जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहा है छात्र

बिहार राज्य में केके पाठक को शिक्षा विभाग को लगाम हाथ देने के बाद लगा था कि अब शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो गया.

बिहार राज्य में केके पाठक को शिक्षा विभाग को लगाम हाथ देने के बाद लगा था कि अब शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो गया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
kk pathak

शिक्षा विभाग का दावा हुआ फेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार राज्य में केके पाठक को शिक्षा विभाग की लगाम सौंपी गई है. लगाम हाथ में देने के बाद लगा कि अब शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो गया. मगर अभी तक इसकी सिर्फ सूरत बदली है, शिरत आज भी वही है. बिहार बोर्ड द्वारा 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की परीक्षा आज से ली जा रही है. जिसके लिए सिलाव के गांधी उच्य विद्यालय के सेंटर पर 1150 छात्रों का सेंटर दिया गया है. मगर जगह और बेंच की कमी के कारण छात्रों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. इसके अलावे एक-एक बेंच पर 4-4 छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- न्यूज स्टेट की खबर का असर, रातों रात पुल बनाने का काम हुआ शुरू

सिर्फ सूरत बदली, शिरत वही

एक छात्र दूसरे छात्र की कॉपी बहुत ही आराम से देख सकता है. कॉपी कर सकता है, यह तस्वीर बयान कर रही है. स्कूल के प्राचार्या रेणु कुमारी ने बताया कि इनके विद्यालय में 1150 छात्रों का सेंटर है और कमरा की संख्या 8 है. जिसके कारण जगह कम पड़ गया. यहीं, कारण छात्र बरामदा में और जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. बता दें कि चले की शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाए गए.

परीक्षा में खुले आम कदाचार

इसको लेकर केके पाठक द्वारा प्रत्येक दिन स्कूल के निरीक्षण करने में जुटे हुए है. लगातार शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है. मगर संसाधन की कमी दूर नहीं की गई, जिसके कारण स्थिति जस का तस बना हुआ है. आज भी छात्र परीक्षा में खुले आम कदाचार कर रहे हैं.

राज्य में सियासी हलचलें थमने का नाम ही नहीं ले रहा

वहीं, बिहार में सियासी हलचलें थमने का नाम ही नहीं ले रहा. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राजकीय जयंती समारोह में बीजेपी को सही से निमंत्रित नहीं करने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा ही बंद है. आने-जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है. नीतीश कुमार से बिहार को मुक्ति दिलाने के लिए माहौल बन चुका है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा इस मंत्रिमंडल में एक-एक व्यक्ति पांच-पांच मंत्री पद लेकर बैठे हुए हैं. पांच-पांच विभाग को लूटने के लिए एक व्यक्ति अधिकृत है. अपने विभाग और अपने हिस्से की लूट को लूटने के लिए दूसरे को कैसे देंगे. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षा विभाग का दाबा हुआ फेल
  • जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहा है छात्र
  • हो रहा है कैसे कदाचार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News bihar latest news bihar local news
      
Advertisment