New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/05/it-raid-79.jpg)
ED की रेड( Photo Credit : फाइल फोटो )
आरा में JDU MLC के आवास पर ED की रेड जारी है. राधाचरण साह के आवास पर ये छापेमारी हो रही है. मामले में कुछ भी बोलने से अधिकारी बच रहे हैं. राधाचरण साह रेड के दौरान आवास पर नहीं है, लेकिन अनाइठ और बाबू बाजार आवास पर रेड जारी है. आपको बता दें कि राधाचरण साह जिन्हें सेठ जी के नाम से भी जाना जाता है वो आरा-बक्सर सीट से जदयू के एमएलसी हैं. रेड के दौरान ED के साथ CRPF की टुकड़ी भी मौके पर पहुंची है. आवास पर किसी को भी बाहर-अंदर जाने की अनुमती नहीं है. घर के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है.
Advertisment
Source : News State Bihar Jharkhand