ED का बड़ा एक्शन, जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू परिवार की छह करोड़ की संपत्ति जब्त

लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर राजद मुखिया के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav( Photo Credit : social media)

लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर ली है. इस मामले को लेकर राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी पहले से ही जांच का सामना कर रहे हैं. हाल ही में CBI ने तीनों के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया था.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी के मामले कार्रवाई की है. ईडी ने राजद मुखिया के परिवार की छह 6 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. आपको बता दें कि बीते माह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर से चार्जशीट दायर की गई थी. 

Advertisment

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की भी कर रही जांच  

गौरतलब है कि रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. वहीं मनी लॉ​न्ड्रिंग के मामले में भी जांच जारी है। सीबीआई ने इस मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले को लेकर लालू यादव के करीबी कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं। आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रह चुके भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रह चुके हैं। 

Source : News Nation Bureau

तेजस्वी यादव Lalu Yadav Land For Job scam newsnation नौकरी के बदले जमीन घोटाला Lalu yadav Family फेसबुक scam newsnationtv लालू यादव
      
Advertisment