ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: चुनवी रुझानों में एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, देखें अपडेट

ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: आज (14 नवंबर) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ताजा रुझान और परिणाम देख सकते हैं.

ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: आज (14 नवंबर) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ताजा रुझान और परिणाम देख सकते हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates

ECI Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 on eci.gov.in, results.eci.gov.in, LIVE Updates: बिहार के विधानसभा चुनाव जितने महत्वपूर्ण राज्य की जनता के लिए हैं, उतने ही अहम वे चुनाव आयोग (ECI) के लिए भी हैं. इस बार आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण (SIR) कराया. देशभर में कई विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए पूरे देश में SIR लागू करने की घोषणा कर दी.

बिहार में अवैध मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन आयोग ने चुनावी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी. 6 नवंबर को पहला चरण और 11 नवंबर को दूसरा चरण पूरा हुआ. कुल 243 सीटों पर मतदान कराया गया. अब जब 14 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं, तो यह सिर्फ राजनीतिक दलों का नहीं बल्कि चुनाव आयोग की पूरी तैयारी का भी परिणाम होगा.

Advertisment

आज (14 नवंबर) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ताजा रुझान और परिणाम देख सकेंगे. इसके लिएhttps://results.eci.gov.in पर जाएं. होमपेज पर ‘चुनाव परिणाम’ या ‘विधानसभा चुनाव परिणाम’ का विकल्प मिलेगा. यहां आप ‘राज्यवार’ या ‘निर्वाचन क्षेत्रवार’ नतीजे देख सकते हैं. किसी क्षेत्र का नाम चुनते ही उम्मीदवारों को मिले मत, जीत का अंतर और हर राउंड की जानकारी दिखाई देगी. इसके अलावा, ECI का वोटर हेल्पलाइन ऐप भी बिहार चुनाव परिणाम देखने का आसान तरीका है.

WATCH LIVE TV:

  • Nov 14, 2025 10:52 IST

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: चुनाव आयोग ने 235 सीटों पर रुझान जारी किए हैं।

    बीजेपी- 76

    जेडीयू- 78

    आरजेडी- 39

    एलजेपी- 21

    कांग्रेस- 7

    सीपी (एमएल)- 5



  • Nov 14, 2025 09:59 IST

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: चुनवी रुझानों में JD(U) ने BJP को पीछे छोड़ा

     

    JD(U): 55

    BJP: 49



  • Nov 14, 2025 09:45 IST

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: चुनाव आयोग का 78 सीटों पर रुझान

    चुनाव आयोग का 78 सीटों पर रुझान

    बीजेपी- 28

    जेडीयू- 20

    आरजेडी- 17

    एलजेपी- 7

    कांग्रेस- 3

    सीपी (एमएल)- 1



  • Nov 14, 2025 09:24 IST

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: एनडीए 19 सीटों पर आगे

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates:

    Election-Commission

    चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, एनडीए 19 सीटों (भाजपा 11, जदयू 5, लोजपा 3) और महागठबंधन 4 सीटों (कांग्रेस और राजद 2-2) पर आगे चल रहा है। मतगणना जारी है।



  • Nov 14, 2025 09:08 IST

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: 7 सीटों का रुझान

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: 7 सीटों का रुझान

    बीजेपी- 5; आरजेडी- 2



  • Nov 14, 2025 09:04 IST

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: भाजपा 5 सीटों पर आगे

    ECI Bihar Election Result 2025 Live Updates: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।

     



Bihar Assembly elections 2025 Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment