बिहार की राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. इस दौरान लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में सुबह करीब 10.22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. पटना के अलावा भागलपुर, अररिया, खगड़िया, मुंगेर सहित सीमांचल के हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.
मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के केंद्र का अभी तक पता नहीं चल सका है. इधर, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, इस भूंकप से अभी तक कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं. इस बीच, भूकंप के झटके की खबर के बाद लोग दोबारा भूकंप के झटके की आशंका को लेकर दहशत में हैं.
Source : IANS