PM मोदी के सत्ता में आने के बाद राजनीतिक संस्कृति बदली है, अब जाति नहीं रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है: नड्डा

बांका और हिसुआ में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आज विकास की बात करते हैं लेकिन यह वही दल है जिसके राज में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा.

बांका और हिसुआ में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आज विकास की बात करते हैं लेकिन यह वही दल है जिसके राज में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा.

author-image
nitu pandey
New Update
jp nadda

बिहार चुनाव:अब जाति नहीं रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है: नड्डा ( Photo Credit : @BJP4India)

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को कहा कि पहले चुनावों में भाषणों में जातिवाद, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा देने और समाज को तोड़ने के प्रयास होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है. बांका और हिसुआ में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आज विकास की बात करते हैं लेकिन यह वही दल है जिसके राज में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा.

Advertisment

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के सत्ता में आने के बाद शहाबुद्दीन को जेल भेजा गया . उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 के पहले चुनाव के भाषणों में एक दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप, जातिवाद, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा देना, समाज को तोड़ने का प्रयास होता था.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश की राजनीतिक संस्कृति बदली है और अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: CM नीतीश का लालू पर निशाना, कहा- पहले पति-पत्नी का राज था, लेकिन अब...

लालू प्रसाद की पार्टी राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वो दिन याद है जब पटना के डाक बंगला चौराहे पर शाम सात बजे के बाद लोग खड़ा नहीं हो पाते थे . उन दिनों की चर्चा करते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि यदि शाम को छह बजे के बाद पटना जाने की बात होती थी तो लोग बजरंग बली को याद करके कहते थे कि ‘‘एक किलो मिठाई चढ़ाएंगे, अगर हमको सकुशल पहुंचा देंगे .’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लालटेन राज की बजाए एलईडी राज, कानून राज और विकास की तरफ जाना है.’’ बीजेपी अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चरवाहा विद्यालय बनाते-बनाते बिहार को चारागाह बना दिया और चारागाह बनाते-बनाते चारा घोटाला कर दिया. नड्डा ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रूपये का पैकेज दिया था. इसके अलावा आधारभूत ढांचे के लिये 40 हजार करोड़ रुपये का पैकेज बिहार के विकास के लिए दिया और इन पर काम हुआ . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ सजग समाज वही होता है, जो सजग नेता को पहचान लेता है, सजग नेता को शाबाशी देता है, अपना हित जानता है और अपने अहित से बचने के लिए तैयार रहता है. ’’

और पढ़ें: चिराग पासवान BJP के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर लोगों को कर रहे गुमराह, बोले प्रकाश जावड़ेकर

भागलपुर के रेशम के महत्व को रेखांकित करते हुए नड्डा ने युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ होने की अपील की . उन्होंने कहा, ‘‘भागलपुर के सिल्क की वर्ल्ड में ब्रांडिंग करो, भारत सरकार और बिहार सरकार आपकी मदद करेगी.’’

उन्होंने कहा कि राजग सरकार में ही रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क.. हर क्षेत्र में बिहार का विकास हुआ है. नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने, राम मंदिर के निर्माण शुरू होने और एक बार में तीन तलाक को समाप्त करने का भी जिक्र किया .

उन्होंने कहा कि वर्षों से हम सभी की इच्छा थी कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको ‘‘लटकाना, अटकाना, भटकाना’’ चाहती थी. उन्होंने कहा, ‘‘ हम आभारी हैं कि उच्चतम ने फैसला किया, मोदी जी ने शिलान्यास किया और अब भव्य राममंदिर का निर्माण होगा.’

’ नड्डा ने कहा कि भारत की फौज चीन के सामने डटकर खड़ी है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का भी काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने किया गया है . उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में मोदी जी ने अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक 4,700 किमी लंबी सड़क सीमा पर बना दी है और कोई भी आ जाये हमारी फौज वहां लड़ने के लिए तैयार है. . नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने 1.41 करोड़ राशन कार्ड धारकों के घर में प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) से सरकारी मदद पहुंचाई है और यह बदलता बिहार है एवं बदलती परिस्थितियां हैं. 

Source : Bhasha

BJP JP Nadda Bihar Election 2020 bihar assembly election 2020
      
Advertisment