/newsnation/media/media_files/2025/09/14/bihar-durga-puja-pandal-2025-09-14-12-52-02.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Patna: पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर इस बार दुर्गा पूजा का नजारा बेहद खास होने वाला है. लगभग 3300 वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाला पूजा पंडाल अपनी भव्यता और अनूठे डिजाइन से लोगों को आकर्षित करेगा. इसकी ऊंचाई 60 फीट और चौड़ाई 55 फीट रखी गई है. पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि पंडाल का डिजाइन जगन्नाथपुरी मंदिर जैसा तैयार किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल से आए कारीगर कर रहे सजावट
पूरे पंडाल की सजावट के लिए पश्चिम बंगाल के मधुपुर से आए विशेष कारीगर जुटे हुए हैं. थर्मोकोल की कलात्मक सजावट से इसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है. अनुमान है कि पंडाल और पूजा व्यवस्था पर करीब 12 लाख रुपये का खर्च आएगा. आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रयास श्रद्धालुओं को मंदिर जैसी अनुभूति देने के लिए किया जा रहा है.
मां दुर्गा के साथ होंगे अन्य देवी-देवताओं के दर्शन
इस पूजा समिति की खासियत यह है कि यहां मां दुर्गा के साथ भैरवनाथ की भी पूजा होती है. यही नहीं, माता लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी. श्रद्धालु एक ही स्थान पर पूरे परिवार सहित देवी-देवताओं का दर्शन कर सकेंगे.
हर दिन वितरित होगा 40 किलो भोग-प्रसाद
आयोजन समिति ने बताया कि सप्तमी से नवमी तक प्रतिदिन करीब 40 किलो भोग-प्रसाद बनाया जाएगा. यह प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोग प्राप्त करने और दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
पटना की सांस्कृतिक पहचान हैं पूजा पंडाल
राजधानी पटना में दुर्गा पूजा का आयोजन हर साल बड़े ही धूमधाम से किया जाता है. यहां विभिन्न पूजा समितियां अनोखे डिजाइन और थीम पर आधारित पंडाल बनाती हैं. खासतौर पर बोरिंग रोड जैसे इलाकों में पूजा का माहौल बेहद भव्य हो जाता है. रंग-बिरंगी रोशनी, कलात्मक सजावट और सांस्कृतिक माहौल के बीच हजारों लोग दर्शन के लिए जुटते हैं.
परंपरा और आधुनिकता का संगम
पटना के पूजा पंडाल केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुके हैं. यहां परंपरा, भक्ति और उत्सव का सुंदर संगम देखने को मिलता है. यही कारण है कि बोरिंग रोड का यह भव्य पंडाल इस बार लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने वाला है.
यह भी पढ़ें: अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने मुंबई में नवरात्रि और दुर्गा पूजा पंडालों के लिए आवासीय दरों पर बिजली की पेशकश की