डुमरी उपचुनाव : पुलिस ने जब्त किए 10 लाख रुपए, जानिए-कहां ले जाई जा रही थी रकम?

डुमरी विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए चेक नाका में  वाहन जांच के दौरान JH 17 B 3744 बोलोरो वाहन से यह रुपये बरामद किया गया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Demo Pic

प्रतीकात्मत तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मत तस्वीर)

बोकारो के चंद्रपुरा हरिणा हीरक रोड के टी मोड़ स्थित तरंगा चेक नाका से सफेद रंग की बोलोरो गाड़ी से वाहन जांच के दौरान एस एस टी की टीम ने 10 लाख रुपये बरामद किया है. डुमरी विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए चेक नाका में  वाहन जांच के दौरान जे एच 17 बी 3744 बोलोरो वाहन से यह रुपये बरामद किया गया. वहां में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हिमांशु मिश्रा बताया जो दुमका जिले का रहने वाला है उसने मजिस्ट्रेट को बताया कि वह रेलवे ठेकेदार मुकुंद झा का पेटी ठेकेदार है और लेबर और अन्य समनो के पेमेंट के लिए वह जौनमोड होते हुए गोमो हो जा रहा था. कंपनी का गोमो निशितपुर में चारदीवारी निर्माण कार्य चल रहा है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और निकासी सहित और कागजात की मांग टीम के द्वारा की गई है.

Advertisment

प्रशासन ने पूरी कर ली हैं सारी तैयारियां

बोकारो में डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटी है. चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए तैयारी की जा रही है. सभी संवेदनशील बूथों में भी फोर्स की तैनाती की जाएगी. बता दें बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुर प्रखंड में 45 मतदान केंद्रों में 5 सितंबर को मतदान होगा. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए कुल 27 सेक्टर बोकारो जिले में बनाया गया है. जिसमें 20 सेक्टर नावाडीह और 7 सेक्टर चंद्रपुरा में है.

ये भी पढ़ें-Simdega News: मदरसे में मासूम की अस्मत लूटनेवाले को आजीवन कारावास की सजा

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

इसके अलावा 17 कलस्टर भी बनाए गए हैं. कुल 174 मतदान केंद्रों को 3 जोन में बांटा गया है. दो जोन नावाडीह और 1 जोन चंद्रपुर का प्रखंड में बनाया गया है. मतदान के दिन 50 फ़ीसदी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की जा रही है. ताकि जिला और चुनाव आयोग इसका मॉनिटरिंग कर सके. वहीं, बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स की तैनाती की जाएगी ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके. एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद कुल 163 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है जबकि144  नॉन बेलेबल वारंट का निष्पादन किया गया है. 

वहीं, आपको बता दें कि डुमरी उपचुनाव के लिए NDA से आजसू की उम्मीदवार यशोदा महतो को चुनावी रण में उतारा जाएगा तो दूसरी ओर JMM की ओर से मंत्री बेबी देवी अपनी पारंपरिक सीट को बचाने की कोशिश करेंगी. 

कौन हैं बेबी देवी?

-दिवंगत JMM नेता व पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं
-जन्म धनबाद के गोमो में किसान परिवार में हुआ
-बेबी देवी के दो भाई और एक बहन है
बेबी देवी राजनीति से हमेशा दूर रहीं

कौन हैं यशोदा महतो?

-लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं 
-दिवंगत नेता दामोदर महतो की पत्नी हैं 
-AJSU के केंद्रीय सचिव थे दामोदर महतो
-साल 2019 में चुनाव लड़ चुकी हैं यशोदा महतो
-डुमरी विधानसभा से यशोदा महतो ने लड़ा था चुनाव
-जगरनाथ महतो से यशोदा महतो को मिली थी हार
-34 हजार से ज्यादा वोटों से यशोदा महतो को मिली थी हार
-यशोदा महतो को मिले थे कुल 36 हजार 840 वोट

डुमरी सीट का समीकरण

-2 लाख 98 हजार 629 मतदाता
-पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 452
-1 लाख 44 हजार 174 हैं महिला मतदाताओं की संख्या
-दो जिले के तीन प्रखंडों में बंटा हुआ है डुमरी विधानसभा
-1977 से कुर्मी जाति और डुमरी प्रखंड के बाहर के ही लोग बन रहे MLA

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने पकड़े 10 लाख रुपए
  • पुलिस कर रही है शख्स से पूछताछ
  • डुमरी उपचुनाव में पैसे खपत करने की मिल रही सूचना

Source : News State Bihar Jharkhand

bokaro news jharkhand-news Dumri By Election Police recovered money
      
Advertisment