एक लापरवाही की वजह से इंजन और बोगी के बीच दब गया रेलवे कर्मचारी, साजिश या हादसा?

बिहार के बरौनी जंक्शन में बीते दिन शंटिंग के दौरान एक लापरवाही की वजह से रेलवे कर्मचारी की जान चली गई. इसे लेकर अब बड़ा खुलासा सामने आया है.

बिहार के बरौनी जंक्शन में बीते दिन शंटिंग के दौरान एक लापरवाही की वजह से रेलवे कर्मचारी की जान चली गई. इसे लेकर अब बड़ा खुलासा सामने आया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
man crushed

इंजन और बोगी से दब गया रेलवे कर्मचारी

Begusarai Railway Worker Crushed: बिहार के बरौनी जंक्शन में बीते दिन दिलदहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें शंटिंग के दौरान कोऑर्डिनेशन की दिक्कत की वजह से एक रेलवे कर्मचारी की जान चली गई. इतना ही नहीं जब यह घटना घटी तो लोको पायलट मौके से फरार हो गया. वहीं, अब इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे इंजन और बोगी को अलग करने के दौरान शंटिंगमैन बीच में ही फंस गए और उनकी मौत हो गई. 

Advertisment

एक लापरवाही ने ले ली रेलवे कर्मचारी की जान

वहीं, अब घटना से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि मृतक अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान के बीच शंटिंग प्रक्रिया के दौरान तालमेल में दिक्कत आई और सुलेमान ने लोको पायलट को गलत जानकारी दे दी. इसकी वजह से अमर कुमार की जान चली गई.

यह भी पढ़ें- फटा कुर्ता पहनकर RJD नेता ने बार-बालाओं के साथ किया अश्लील डांस, Video Viral

लोको पायलट या साथी जिम्मेदार!

घटना के बाद सुलेमान ने लिखित बयान देकर कहा है कि इस घटना के लिए इंजन ड्राइवर जिम्मेदार है क्योंकि मैंने और अमन ने कपल को इंजन और बोगी से हटा दिया था. जिसके बाद अमर जब तक बाहर निकलता लोको ड्राइवर ने इंजन पीछे कर दिया. बिना मेरे इशारे के लोको पायलट ने इंजन को रिवर्स कर दिया. जिसकी वजह से इस घटना घटी. जैसे ही यह घटना घटी, स्टेशन पर चीख पुकार मच गई. 

जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम की गई गठित

घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खी भी जांच की जा रही है. घटना शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे घटी. अमर के परिवारवालों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अमर की भी नौकरी पिता के निधन के बाद साल 2021 में अनुकंपा पर लगी थी. वहीं, अब बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदारा कौन है?

hindi news railway employee got crushed In barauni junction Bihar News Crime news
Advertisment