/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/29/flood-in-patna-19.jpg)
पानी-पानी हुआ पटना (फोटो:PTI)
बिहार में रविवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ व बारिश की वजह से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.जमीनी यात्रा से लेकर हवाई यात्रा पर बारिश ने कहर बरपा रखा है. ट्रेनें जहां ट्रैक पर पानी भर जाने और बारिश की वजह से रद्द हो रही है वहीं फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किया जा रहा है. या फिर देर से उड़ान भर रही है.
लगातार हो रही बारिश के कारण, गोएयर फ़्लाइट G8-585, मुंबई-पटना, लखनऊ के लिए और स्पाइसजेट SG-8480, दिल्ली-पटना से वाराणसी के लिए डायवर्ट की गई है. बाकी उड़ानें शेड्यूल के अनुसार चल रही हैं.
Patna Airport: Due to continuous rains,GoAir Flight G8-585, Mumbai-Patna, diverted to Lucknow and SpiceJet SG-8480, Delhi-Patna diverted to Varanasi. Rest of the flights are operating as per schedule. Passengers are requested to get latest updates from concerned airlines. #Bihar
— ANI (@ANI) September 29, 2019
इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से निवेदन किया है कि संबंधित एयरलाइंस के लिए वो पहले संपर्क कर ले.
इसे भी पढ़ें:राजस्थान में भारी बारिश के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नदी में गिरा, बाल-बाल बचीं स्कूली छात्राएं
बता दें कि बाढ़ और बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गो के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है. राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है. बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है. लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी पटना में शनिवार से 151 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि हाल के वर्षो में एक रिकार्ड है. पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और यहां हर जगह पानी दिखाई दे रहा है. लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि अधिकतर संकरी गलियां पानी से भरी हुई हैं. लोगों की मदद के लिए कई जगहों पर नौकाओं की तैनाती की गई है.