/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/19/189726079-marriageableageforgirls-6-85-5-38.jpg)
प्रतिकात्मक चित्र
बिहार के भागलपुर जिले में एक दुल्हन ने नशे में आए शराबी दूल्हे से न केवल शादी करने से इनकार कर दिया बल्कि पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार भी करा दिया. पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार के भागलपुर में कहलगांव के अकबरपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र रजक ने अपनी बड़ी बेटी अनुषा कुमारी की शादी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पैन गांव निवासी राजकिशोर रजक के बेटे उदय रजक के साथ तय की थी.
यह भी पढ़ेंः लालू की बेटी मीसा भारती बीजेपी के इस मंत्री का काटना चाहती थी हाथ, जानें क्यों
कहलगांव के थाना प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "तय समय के अनुसार गुरुवार को शादी होनी थी. देर रात दुल्हा बारात लेकर आया तभी दरवाजे पर नाचने-गाने को लेकर वर और वधू पक्ष वालों के बीच विवाद हो गया. "
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के नाटक का 'मेगा शो' जारी, कांग्रेस-जेडीएस ने विधायकों को शुक्रवार रात से यहां कर रखा है 'कैद'
आरोप है कि इस दौरान दूल्हा नशे में धुत था और उसने दुल्हन के मामा के साथ भी बदतमीजी की. दुल्हन को जब इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उसने शादी तोड़ दी. उसने कहा, "मैं एक ऐसे शख्स से शादी नहीं करूंगी जो शराब पीता है. "
यह भी पढ़ेंः BJP का #5YearChallenge, तस्वीरों के जरिए मनमोहन सरकार पर बोला हमला
इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना कहलगांव पुलिस को दे दी. कहलगांव के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी उदय रजक को मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी खुद पुलिस कांस्टेबल है.
Source : IANS