/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/26/sharab-26.jpg)
शराब( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार शराबबंदी वाला राज्य बस कहने को ही रह गया है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति इसका पालन करता नजर नहीं आता है. सरेआम लोग इसका सेवन करते हुए पाए जाते हैं. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां एक गांव का मुखिया जाम झलकाते हुए पाया गया है. अपने घर में बड़े ही आराम से वो शराब बैठकर पी रहे थे तब ही किसी ने इसकी जानकरी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंच गई और उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें : Bihar News: केके पाठक के आदेश का नहीं हो रहा असर, इस स्कूल में बच्चे रोज खतरें से खेलने को मजबूर
घर के आंगन में बैठकर पी रहे थे शराब
बताया जा रहा है कि सीहमा पंचायत के मुखिया बमबम सिंह अपने घर के आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे तब ही किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद उत्पाद विभाग छापेमारी करने उनके घर पहुंच गई. जहां वो मजे से बैठकर शराब पीने का मजा ले रहे थे. पुलिस को देखते ही वो डर गए. उत्पाद विभाग की टीम ने उनके पास से शराब की एक बोतल भी जब्त की है. हालांकि पुलिस को देखते ही वो डर गए और शराब की बोतल फेंक दी थी. एसपी सौरभ कुमार ने मामले की जानकरी देते हुए बताया कि मुखिया की गिरफ्तारी हो चुकी है. आगे की कार्रवाई अब की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- गांव का मुखिया जाम झलकाते हुए पाया गया
- घर के आंगन में बैठकर पी रहे थे शराब
- पुलिस मे उन्हें रंगेहाथों कर लिया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand