/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/30/gopal-66.jpg)
आरोपी पति ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
आज तीज का पावन त्योहार है. पत्नियां अपने पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती है. दिन भर भूखी प्यासी रहती हैं. लेकिन गोपालगंज में शराबी पति ने सारी हदें ही पार कर दी है. पत्नी ने पति के लिए रखा था तीज का निर्जला व्रत लेकिन निर्दयी पति को ये भी ख्याल नहीं रहा शराब के नशे में पीट पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन पति का कहना है की उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है बल्कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
पूरा मामला गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मांझा चर्तुभुज गांव की है. मृतक महिला का नाम संजू देवी है. जो छोटन राम की 25 वर्षीय पत्नी थी. वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार कर ली है. लेकिन दूसरी तरफ पति का ये कहना है कि है वो शारब पीकर आया था दोनों में झगड़ा भी हुआ था जिसके बाद वो घर से बाहर चला गया जब वो वापस लौटा तो उसने देखा की उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
वहीं, पुलिस ने इस मामले में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
Source : News Nation Bureau