logo-image

पटना में नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़, 4 लाख रुपए और हथियार भी बरामद

बिहार की राजधानी पटना में काफी समय से नशीले इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था.

Updated on: 01 Dec 2022, 10:14 AM

highlights

. आरोपी के पास से अवैध हथियार, नशीले इंजेक्शन बरामद

. चार लाख से ज्यादा की नगदी बरामद

. पत्रकार नगर थाने की पुलिस को मिली सफलता

Patna:

बिहार की राजधानी पटना में काफी समय से नशीले इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था. शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नशे के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, नशे की दवाएं, प्रतिबंधित कफ सिरअप के अलावा 4 लाख 29 हजार रुपए, अवैध हथियार, गोलियां और लूटे हुए दर्जनों मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी के पास से 33 लूटे गए मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए है. आरोपी की गिरफ्तारी पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने किया है. इतना ही नहीं आरोपी के पास से अवैध हथियार और चूड़ी के ज्वेलरी सहित कई सामान मिले हैं, जिसे वह गिरवी रखकर नशीली दवाओं का कारोबार करता था. आरोपी को पुलिस ने 90 फीट इलाके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह दूसरे राज्यों में भी नशीली दवाएं पहुंचाता था. गिरफ्तारी के दौरान अफगानिस्तान और अन्य खाड़ी देशों से पंजाब लाए गए अफीम के लतियों को नशे के डोज में देने के काम में आनेवाली प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा भी मिला है और प्रतिबंधित कफ सिरअप की भी खेप बरामद हुई है. इसके अलावा आठ जिंदा कारतूस, लूटे गए 33 मोबाइल, कुछ आभूषण भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है.

रिपोर्ट: आदित्य झा