पटना में नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़, 4 लाख रुपए और हथियार भी बरामद

बिहार की राजधानी पटना में काफी समय से नशीले इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था.

बिहार की राजधानी पटना में काफी समय से नशीले इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
nashili dawa

मामले की जानकारी देते एएसपी सदर संदीप सिंह( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार की राजधानी पटना में काफी समय से नशीले इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था. शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नशे के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, नशे की दवाएं, प्रतिबंधित कफ सिरअप के अलावा 4 लाख 29 हजार रुपए, अवैध हथियार, गोलियां और लूटे हुए दर्जनों मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी के पास से 33 लूटे गए मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए है. आरोपी की गिरफ्तारी पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने किया है. इतना ही नहीं आरोपी के पास से अवैध हथियार और चूड़ी के ज्वेलरी सहित कई सामान मिले हैं, जिसे वह गिरवी रखकर नशीली दवाओं का कारोबार करता था. आरोपी को पुलिस ने 90 फीट इलाके से गिरफ्तार किया है.

Advertisment

पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह दूसरे राज्यों में भी नशीली दवाएं पहुंचाता था. गिरफ्तारी के दौरान अफगानिस्तान और अन्य खाड़ी देशों से पंजाब लाए गए अफीम के लतियों को नशे के डोज में देने के काम में आनेवाली प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा भी मिला है और प्रतिबंधित कफ सिरअप की भी खेप बरामद हुई है. इसके अलावा आठ जिंदा कारतूस, लूटे गए 33 मोबाइल, कुछ आभूषण भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है.

रिपोर्ट: आदित्य झा

HIGHLIGHTS

. आरोपी के पास से अवैध हथियार, नशीले इंजेक्शन बरामद

. चार लाख से ज्यादा की नगदी बरामद

. पत्रकार नगर थाने की पुलिस को मिली सफलता

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna Crime News Bihar Hindi News Crime News of Patna Bihar News
Advertisment