कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ झेल रहीं साइड इफेक्ट्स, एक्ट्रेस को हुई ये दिक्कत
SCO Summit 2025: एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 14 July: सावन के पहले सोमवार इन लोगों बरसी भोले बाबा की कृपा, बना डाला मालामाल
शुभांशु की आईएसएस से वापसी का काउंटडाउन शुरू, सावन के पहले सोमवार को परिवार ने की विशेष शिव पूजा
भारत और सऊदी अरब के बीच रसायन और उर्वरक क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
Ahmedabad Air India Plane Crash: क्या होता है TCM, भीषण विमान हादसे में क्यों बताई जा रही अहम भूमिका
नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा: तीर्थयात्रियों ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
'उदयपुर फाइल्स' विवाद: कांग्रेस नेता दानिश अली बोले- फिल्मों के जरिए नफरत फैला रही है भाजपा
IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की तैयारी में है टीम इंडिया? आंकड़े खुद दे रहे हैं इस बात की गवाही

नशा मुक्ति दिवस: CM नीतीश ने की लोगों से नशा छोड़ने की अपील, कही ये बड़ी बातें

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के नाम जारी किए गए अपने ऑडियो संदेश में लोगों से नशे से दूरी बनाकर रखने की अपील की.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के नाम जारी किए गए अपने ऑडियो संदेश में लोगों से नशे से दूरी बनाकर रखने की अपील की.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
nitish on nasha mukti

सीएम नीतीश कुमार ने की नशा त्यागने की अपील( Photo Credit : IPRD)

आज यानि 26 नवंबर को पूरी दुनिया में नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के नाम जारी किए गए अपने ऑडियो संदेश में लोगों से नशे से दूरी बनाकर रखने की अपील की. अपने ऑडियो संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर  हम सब संकल्प लें कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का कभी भी सेवन नहीं करेंगे एवं अन्य लोगों को भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि लोगों को नशीली पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिले.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-इंग्लैंड की हेलन बनीं बांका के अमित की दुल्हनिया, पढ़िए-दोनों की लव स्टोरी

अपने ऑडियो संदेश में सीएम नीतीश ने आगे कहा कि नशे से स्वास्थ्य एवं संस्कार दोनों बिगड़ते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था, शराब आदमियों से ना सिर्फ उनका पैसा छीन लेता है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेती है. बापू का यह भी कहना था कि शराब पीने वाले इंसान हैवान हो जाते हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि नशा मुक्ति के लाभ से लोगों को परिचित कराएं, नशा मुक्ति से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और साथ ही समाज में शांति एवं सद्भाव कायम होगा. आपकी सहयोग से समाज सुधार एवं विकास का कार्य और बेहतर ढंग से हो सकेगा. बहुत बहुत धन्यवाद!. 

26 जून को मनाया जाता है नशा मुक्ति दिवस

प्रतिवर्ष आज यानि 26 जून को पूरी दुनिया में नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. लोगों को नशा त्यागने के संकल्प दिलाए जाते हैं और तमाम जगहों पर लोगों को जागरूक किया जाता है और नशा छोड़ने की सलाह दी जाती है. बेशक के आज के दिन तमाम जगहों पर लोगों को नशा त्यागने का संकल्प दिलाये जाते हैं लेकिन शपथ लेने के बाद लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने कोई शपथ ली है यानि हर साल औपचारिकता ही निभाई जाती है. संकल्प लिया जाता है, दावे किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीतियां बनाई जाती हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता. नशे के सेवन को रोकने के लिए नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगभग 70 फीसदी लोग नशे की गिरफ्त में हैं. नशा कुछ लोगों के लिए स्टेटस सिंबल भी बन चुका है. कुछ नशे के आदी ऐसे भी होते हैं जो अपनी जमान, जायदाद समेत तमाम संपत्तियां बेच देते हैं. आज बहुत से युवाओं के मां-बाप दुखी हैं कि उनके बच्चे नशे की दलदल में धसते चले जा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

. CM नीतीश की अपील-'नशा छोड़े लोग'

. नशा सेहत, परिवार, पैसा सब बर्बाद कर देता है

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar Hindi News Bihar political news Drug addiction day CM Nitish Massage on Drug addiction day
      
Advertisment