दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की ले ली जान, पेट से थी महिला

गोपालगंज में दहेज के लिए ससुराल वालों ने 4 माह की गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.

गोपालगंज में दहेज के लिए ससुराल वालों ने 4 माह की गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
gopalganj crime

दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की ले ली जान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गोपालगंज में दहेज के लिए ससुराल वालों ने 4 माह की गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोनहवां गांव की है. मृतिका का नाम सोनी देवी है, यह विजेंद्र साह की पत्नी थी. बताया जाता है कि यादोंपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशनपुर गांव निवासी दूधनाथ साह अपनी 22 वर्षीय बेटी सोनी की शादी कोंहवा गांव निवासी राधेश्याम गोड़ के बेटा विजेंद्र साह के साथ मई माह में धूमधाम से हुई थी और लड़की वालों ने तीन लाख रुपये दहेज भी दिए थे, जबकि मृतका के ससुराल वालों ने 5 लाख की डिमांड की थी. जिसको लेकर शादी के कुछ दिन बाद ही उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गया और बकाया पैसे की मांग करने लगे. इसके बाद मृतक़ा ने परिजनों को बार-बार अपने पति और ससुराल के व्यवहार के बारे में बताया लेकिन हमेशा मायके वाले ने उसे समझा-बुझाकर शांत करा देते हैं.

Advertisment

परिजनों का आरोप है कि मृतिका के पति विजेंद्र का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध शादी के पूर्व से चल रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. इसी बीच आरोप है कि मंगलवार की दोपहर मृतका अपने मायके फोन कर पति द्वारा की गई प्रताड़ना के बारे में बताया, तभी उसका मोबाइल उसके पति ने छीन लिया और बंद कर दिया. रात 12 बजे फोन कर उसके पति ने बताया कि मृतका के पेट में तेज दर्द हो रहा है, आकर देख लें. सुबह जब मायके वाले उसके घर पहुंचे, तो उसे मिलने से रोक दिया गया. जब पुलिस को सूचित की गई, तब पुलिस उसके घर पहुंची. तब तक सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मृतका की सास को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बाकी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्टर- शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

Source : News Nation Bureau

hindi news Bihar crime bihar latest news Gopalganj News Crime In Bihar
Advertisment