/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/29/lalu-prasad-yadav-99.jpg)
डबल इंजन सरकार, बंद करो झूठ का दुकान, लालू ने बोला हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमण काल में बिहार (Bihar) की सियासत गर्म है. इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस महामारी के दौर में आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव ने काव्यात्मक लहजे में केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला है. बता दें कि लालू यादव (Lalu Yadav) चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए टास्क, 5 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश
लालू ने ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हुए इसे झूठ की दुकान करार दिया है. लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, '15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब मजदूर की दुश्मन सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, जमीनी विकास में बंजर सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार, बिलखता नौनिहाल, तड़पता मजदूर, मरता किसान, डबल इंजन सरकार बंद करो झूठ की दुकान.'
15 साल की पंक्चर सरकार
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 13, 2020
ग़रीब मज़दूर की दुश्मन सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार
ज़मीनी विकास में बंजर सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार
बर्बाद कर दिया पूरा बिहार
बिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान
ड़बल इंजन सरकार बंद करो झूठ का दुकान
इससे पहले रविवार को लालू यादव ने नीतीश सरकार से 15 साल की हिसाब मांगा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'बिहार सरकार अपना, नैतिक, प्राकृतिक, आर्थिक, तार्किक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक, न्यायिक, जनतांत्रिक और संवैधानिक चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है. लोकलाज तो कभी रही ही नहीं लेकिन जनादेश ड़कैती का तो सम्मान रख लेते. 15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक़्क़त बा?'
यह भी पढ़ें: मुझे चिंता है कि नीतीश सरकार से प्रवासी श्रमिकों का विश्वास न उठ जाए : चिराग
उधर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हम फिर बिहार सरकार को आगाह कर रहे हैं कि इस हेल्थ इमरजेंसी में अगर सरकार का ऐसा ही ढुलमुल रवैया रहा तो आगे इसके और भी विध्वंसक परिणाम होंगे. आखिर 2 महीने की तालाबंदी में सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए क्या कदम उठाये? ये जानने का हक हम सभी बिहारियों को है.'
यह वीडियो देखें: