बेगूसराय में टक्कर के बाद सड़क पर गिरा डॉक्टर, दूसरे वाहन ने कुचला

बेगूसराय में बाइक सवार डॉक्टर को कार सवार ने ठोकर मार दी, जिसके बाद डॉक्टर सड़क पर गिर गए तभी दूसरे वाहन ने उन्हें कुचल दिया.

बेगूसराय में बाइक सवार डॉक्टर को कार सवार ने ठोकर मार दी, जिसके बाद डॉक्टर सड़क पर गिर गए तभी दूसरे वाहन ने उन्हें कुचल दिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
accident

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय में बाइक सवार डॉक्टर को कार सवार ने ठोकर मार दी, जिसके बाद डॉक्टर सड़क पर गिर गए तभी दूसरे वाहन ने उन्हें कुचल दिया. गंभीर हालत में डॉक्टर को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्ञान भारती स्कूल के पास एन एच 31 की है. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले में कार्यरत पीएचसी प्रभारी मीरगंज निवासी डॉक्टर अरूण कुमार अपनी बाईक से ड्यूटी समस्तीपुर जा रहे थे. जाने के दौरान ज्ञान भारती स्कूल के पास तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद डॉक्टर अरूण कुमार एन एच 31 पर गिर गए, तभी वहां से जा रहे दूसरे वाहन ने उन्हें कुचल दिया. 

Advertisment

गंभीर हालत में अरूण कुमार को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से बाइक और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में डॉक्टर सदर अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी दी. घटना के बाद परिजनों और डॉक्टर्स के बीच गम का माहौल है.

रिपोर्ट : कन्हैया कुमार झा

Source : News Nation Bureau

Bihar News Accident Begusarai Police Begusarai News
Advertisment