व्हाट्सएप पर पति को तलाक देना पड़ा महंगा, पत्नी ने भिजवाया जेल

तीन तलाक कानून आने के बाद मुस्लिम महिलाओं में बढ़े आत्मबल को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

तीन तलाक कानून आने के बाद मुस्लिम महिलाओं में बढ़े आत्मबल को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

तीन तलाक कानून आने के बाद मुस्लिम महिलाओं में बढ़े आत्मबल को साफ तौर पर देखा जा सकता है. ताजा मामला केवटी थाना क्षेत्र के औसी गांव का है, जहां निवासी वकार सलाम की पत्नी अपने पति के द्वारा व्हाट्सएप पर तलाक देने की शिकायत को लेकर महिला थाना पहुंच गई. लिखित शिकायत मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के पति को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Advertisment

दरअसल फातिमा रहमानी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 5 दिसंबर की शाम उसके पति वकार सलाम ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक दिया. जिसके बाद उसने इस बात की शिकायत अपने परिजन से की. जिसके बाद परिवार वाले ने इस मामले की मध्यस्था करने की कोशिश की, लेकिन किसी प्रकार का फायदा नहीं हुआ. वहीं, पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे. उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर मारपीट और यातना देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आए पीड़िता के पति मो. वकार सलाम ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि उनके पत्नी के द्वारा जितने भी इल्जाम लगाए गए हैं सारे एक दम गलत हैं. मैं आज भी अपनी पत्नी को अपने साथ रखने को तैयार हूं, लेकिन वह खुद मेरे साथ नहीं रहना चाह रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को तीन तलाक नहीं दिया है और आज भी मैं अपनी पत्नी को साथ में रखने के लिए तैयार हूं.

रिपोर्ट : अमित कुमार 

यह भी पढ़ें: छपरा में जहरीली शराब से मौत का तांडव, 49 से अधिक लोगों की हुई मौत

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा में तीन तलाक का मामला
  • पति ने व्हाट्सएप पर दिया तलाक
  • पुलिस के पास पहुंची महिला
  • पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news Darbhanga police Darbhanga Crime News Triple Talaq
      
Advertisment