ये कैसा प्रेम: मिलन में खलल डालना बच्ची को पड़ा महंगा, मौत के मुंह से लौटी मासूम

प्रेमी-प्रेमिका के मिलन में खलल डालना एक नाबालिग बच्ची को महंगा पड़ा है. प्रेमी-प्रेमिका ने खलल डालने वाली नाबालिग पर धारदार हथियार से कई जगहों पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है.

प्रेमी-प्रेमिका के मिलन में खलल डालना एक नाबालिग बच्ची को महंगा पड़ा है. प्रेमी-प्रेमिका ने खलल डालने वाली नाबालिग पर धारदार हथियार से कई जगहों पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
motihari news

खुरपी से किए गए कई वार( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

प्रेमी-प्रेमिका के मिलन में खलल डालना एक नाबालिग बच्ची को महंगा पड़ा है. प्रेमी-प्रेमिका ने खलल डालने वाली नाबालिग पर धारदार हथियार से कई जगहों पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. मामला पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली थाना इलाके का है. घटना के बाद जख्मी नाबालिग को प्रेमी प्रेमिका ने मरा हुआ समझकर पेड़ के गिरे पत्तों से ढक दिया और मौके से फरार हो गए. खेत में काम करने जा रहे लोगों ने जख्मी बच्ची को देख उसके परिजनों को सूचित किया. 

क्या है मामला ?

Advertisment

परिजनों की सूचना पर सुगौली थाना पुलिस ने बच्ची को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से बेहतर इलाज के लिये डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. मामला सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर भटवलिया की है. गंभीर रूप से घायल किशोरी 12 वर्षीय बेबी कुमारी ने बताया कि वह खेत में घास काटने गई थी. इसी बीच गांव के राजीव और नेहा आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच उसे बात करते देख लिया. इस पर मैं बोली राजीव भईया काहे बात कर रहे हैं. यही बात नेहा को बुरी लग गयी, फिर क्या था, नेहा ने बेबी को पास बुलाकर उसी के खुरपी से उस पर दस से अधिक बार वार किया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. 

यह भी पढ़ें : Caste Census: जातीय गणना पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज, गठित की गई है नई बेंच

अस्पताल में इलाज जारी

खून बहता देख नेहा वहां से फरार हो गई. वहीं, खेत में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी. फिर सभी ने उसे लेकर सुगौली सीएचसी पहुंचाया और घटना की सूचना बेबी के पिता रत्नेश सिंह को दिया. गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रथम उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. इधर पुलिस परिजनों के तरफ से आवेदन आने के इंतजार में है. पुलिस के कहना है कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. 

HIGHLIGHTS

  • सुगौली थाना इलाके में नाबालिग बच्ची पर हमला
  • खुरपी से किए गए कई वार
  • अस्पताल में इलाज जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Motihari News Motihari Police Motihari Crime News
Advertisment