पति के अवैध संबंध से परेशान होकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, शादी के महज 20 दिन बाद ही चली आई थी मायके

आरा में एक पत्नी ने पति के प्रेम प्रसंग से तंग आकर खुद की जीवन लीला ही समाप्त करने की कोशिश की है. पत्नी आंगनबाड़ी में सेविका है. पति का कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे वो काफी परेशान रहती थी. पति उसके साथ मारपीट भी करता था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
arrah

पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम( Photo Credit : फाइल फोटो )

आरा में एक पत्नी ने पति के प्रेम प्रसंग से तंग आकर खुद की जीवन लीला ही समाप्त करने की कोशिश की है. पत्नी आंगनबाड़ी में सेविका है. पति का कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे वो काफी परेशान रहती थी. पति उसके साथ मारपीट भी करता था और जो पैसा वो कमाती थी उसे भी छीनकर अपनी प्रेमिका को दे देता था. बताया जा रहा है कि शादी के 20 दिन बाद ही प्रेमिका के लिए पति ने उसे मायके भेज दिया था और आख़िरकार तंग आकर उसने जहर खा लिया. 

Advertisment

पति से परेशान होकर पत्नी ने खाया जहर 

मामला आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की है. जहां पति के अवैध संबंध से परेशान होकर पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हलात नाजुक बनी हुई है. महिला सेविका सारंगपुर गांव निवासी लालबाबू चौधरी की पत्नी पूनम कुमारी है जो कि सनदिया पंचायत के छोटकी सनदिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में काम करती है. 

शादी के महज 20 दिन बाद ही भेज दिया था मायके 

बताया जा रहा है कि साल 2017 में उसकी शादी  सारंगपुर गांव निवासी लालबाबू चौधरी से हुई थी, लेकिन शादी से पहले से ही उसका किसी और लड़की के साथ अवैध संबंध था. प्रेमिका के कारण ही शादी के महज 20 दिन बाद ही पति ने उसे अपने मायके भेज दिया. जिसके बाद वो वहीं रहने लगी, लेकिन दो साल बाद पत्नी की नौकरी आंगनबाड़ी में हो गई. जिसकी भनक लगते ही पति उसे वापस अपने घर ले आया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं महिला को जो भी पैसे आंगनबाड़ी से मिलते थे वो उसे छीन लेता था और उस पैसे को अपनी प्रेमिका को दे देता था. जिससे वो काफी परेशान रहने लगी थी. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पत्नी अपनी बेटी से मिलने के लिए पति से गुहार लगा रही थी, लेकिन वो नहीं माना और दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद महिला ने जहर खा लिया.   

यह भी पढ़ें : अगर आपने भी श्रमदान से बनवाया है सड़क तो हो जाए सावधान! कहीं FIR ना हो जाएं दर्ज

पति ने सास पर जहर देने का लगाया आरोप 

वहीं, दूसरी तरफ पति ने इस सभी आरोपों से इंकार कर दया है. पति का कहना है कि उसके ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रह है. उसका किसी भी महिला के साथ अवैध संबंध नहीं है. दो दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके आई थी और वो उसे लेने भी गया था, लेकिन महिला की मां और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे वो उसके पैसे लेना चाहते थे. जब उसने नहीं दिया तो उसकी मां उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और सच को तलाश रही है कि आखिर कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है.   

HIGHLIGHTS

  • पति के प्रेम प्रसंग से तंग आकर पत्नी ने खा लिया जहर 
  •  पति का कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
  • शादी के महज 20 दिन बाद ही पति ने भेज दिया था मायके 
  • पति ने सास पर ही जहर देने का लगाया आरोप 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Arrah Crime News Arrah police Arrah News Bihar News
      
Advertisment