सुपौल जिले के वीरपुर थाना इलाके के परमानंदपुर गांव में शादीशुदा पति-पत्नी के बीच घरेलु विवाद में पड़ोसियों ने पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. घटना को लेकर मृतक के पिता के बयान पर वीरपुर थाना में पांच नामजद पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम और उसकी पत्नी मोमिना खातून के बीच घरेलू विवाद हो गया था. इस दौरान मोहम्मद सद्दाम ने अपनी पत्नी को दो-चार थप्पड़ भी जड़ दिए थे, जिससे गुस्से में आकर पत्नी मोमिना खातून पड़ोस में रहने वाले परवेज भाट के यहां चली गई थी.
दूसरे पड़ोसी वकील भाट, मुख्तार भाट भी विवाद देखने चले गए थे. जिसे लेकर मोहम्मद सद्दाम भड़क गया और उन लोगों पर यह आरोप लगाना शुरू कर दिया कि आप लोग तमाशा बना के रख दिए हैं. इसी बात पर पड़ोसी वकील भाट, मुख़्तार भाट से मोहम्मद सद्दाम उलझ गया. इस दौरान पड़ोसियों की मारपीट में जख्मी मोहम्मद सद्दाम की मौत हो गई.
मृतक मोहम्मद सद्दाम के पिता ईद मोहम्मद का आरोप है. पड़ोस में रहने वाले वकील भाट, मुख्तार भाट, मजीर भाट, रुबीना खातून व अफसाना खातून ने मिलकर उनके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला है. वहीं, वीरपुर थाना की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसियों के द्वारा मारपीट में एक 20 साल के शख्स की मौत हुई. मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है.
रिपोर्ट-- बिष्णु गुप्ता
Source : News Nation Bureau