/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/21/gaya-viral-video-100.jpg)
यह वीडियो डुमरिया थाना क्षेत्र के पैनकारा गांव का बताया जा रहा है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
गया के डुमरिया थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हुए संस्कृति कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ पिस्टल लहराते हुए ठुमके लगा रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डांसर के साथ ठुमके लगा रहे और हवा में आर्म्स लहराते हुए यह वीडियो डुमरिया थाना क्षेत्र के पैनकारा गांव का बताया जा रहा है. जिसमें विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बिना लाइसेंस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में मंच पर और भी कई युवक नजर आ रहे हैं. युवक नशे में लग रहे हैं. वहीं, मंच के नीचे दर्शकों की भारी भीड़ है जो डांस का मजा ले रही है. संस्कृति कार्यक्रम में युवक द्वारा सरे आम पिस्टल लहराने का वीडियो गया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इस संबंध में डुमरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि पैनकारा गांव में विश्वकर्मा पूजा को लेकर कोई लाइसेंस नहीं निर्गत किया गया था. अगर पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हो रहा है तो वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पिस्टल लहराते वीडियो वायरल मेरे संज्ञान में आया है. वीडियो को जांच की जा रहा है. जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : अजीत कुमार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us