मोतिहारी बस दुर्घटना
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक यात्री बस के गड्ढे में पलटने और उस दुर्घटना में 27 लोगों की जान जाने वाले मामले में मिली नई जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।
इस बारे में बिहार आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को हुई बस दुर्घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई है।
बता दें कि इससे पहले दिनेश चंद्र यादव ने ही गुरुवार को माना था कि बस दुर्घटना में 27 लोगों की जान गई है।
अपने पुराने बयान पर मंत्री मे सफ़ाई देते हुए कहा, 'बस यात्रियों की मौत को लेकर जो सूचना दी गई थी वो ग़लत थी। हां मैने कहा था कि बस दुर्घटना में 27 लोगों की जान गई क्योंकि स्थानीय सूत्रों से मुझे ऐसी जानकारी मिली थी। हालांकि मैने यह भी कहा था कि अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।'
बता दें कि गुरुवार को बस दुर्घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने इस घटना में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। उसके बाद खबर आई कि 24 लोगों की मौत हुई, बाद में संख्या 27 बताई गई। अब सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है।
मौत के आंकड़ों में हुई भूल पर स्पष्टीकरण देते हुए मंत्री ने कहा, 'बस में 13 लोगों की टिकट बुकिंग थी जिसमें से 8 लोगों को प्रशासन द्वारा इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि बचे 5 लोगों का कोई अवशेष भी नहीं मिला है ऐसे में लगता है कि वो पहले ही बस से उतर गए थे।'
#WATCH: On yesterday's #Motihari bus accident, #Bihar Disaster Management Minister Dinesh Chandra Yadav says, 'The information of deaths was wrong. Yes I said 27 people have died, it was based on info from local sources, but I also said that only final report will be considered' pic.twitter.com/SAeEVQ3s6p
— ANI (@ANI) May 4, 2018
वहीं गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि मुजफ्फरपुर से चली इस बस पर कुल 32 लोगों ने बुकिंग कराई थी तथा मुजफ्फरपुर से कुल 13 लोग सवार हुए थे। शेष लोग आगे सवार होने वाले थे। ऐसे में मंत्री का यह बयान विरोधाभास पैदा कर रहा है।
बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को यात्रियों को लेकर एक यात्री बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बगरा के समीप चालक का बस से नियंत्रण हट गया और वह सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसके बाद उसमें आग लग गई।
और पढ़ें- बिहार: दिल्ली आ रही बस मोतिहारी में पलटी, आग लगने से 27 लोगों की मौत-PM मोदी ने जताया दुख
Source : News Nation Bureau