logo-image

अमित शाह के दौरे पर दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार की तुलना जम्मू-कश्मीर से की

माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया दौरा को लेकर बयान दिया है.

Updated on: 23 Sep 2022, 05:51 PM

Rohtas:

माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया दौरा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां भी अमित शाह जाते हैं, वहां के लोग डर जाते हैं. पूर्वांचल में अमित शाह के दौरा को देखते हुए बिहार के लोग सहमे हुए हैं कि कहीं जम्मू-कश्मीर की तरह बिहार का भी बंटवारा कर उस इलाके को केंद्र शासित राज्य न बना दें. दरअसल, माले नेता ने डिहरी में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मनसा जगजाहिर हो गई है कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी राज करें. वे लोग चाहते हैं कि आने वाले 50 सालों तक केंद्र में भाजपा की ही सरकार हो. इसके लिए तमाम विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है.

बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिस बिहार को विशेष राज्य की दर्जा के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. अमित शाह के पूर्वांचल दौरा में कहीं बिहार के अस्तित्व पर ही संकट न आ जाए क्योंकि जिस तरह से परिस्थितियां बन रही है. कहीं जम्मू-कश्मीर की तरह बिहार-बंगाल से कुछ इलाके को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश भी हो सकती है. ऐसे में बिहार के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

रिपोर्टर- मिथिलेश कुमार