थोड़े विलंब के बावजूद सभी परिवारों को तीन महीने तक मिलेगी एक किलो मुफ्त दाल

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में दाल की आपूर्ति में हो रहे विलंब के बारे में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात की.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में दाल की आपूर्ति में हो रहे विलंब के बारे में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात की.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
ration

विलंब के बावजूद सभी परिवारों को तीन महीने तक मिलेगी एक किलो मुफ्त दाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में दाल की आपूर्ति में हो रहे विलंब के बारे में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात की. कृषि मंत्री ने मोदी को आश्वस्त किया कि थोड़े विलंब के बावजूद सभी गरीबों को अगले तीन महीने तक प्रति महीने एक किलोग्राम दाल की आपूर्ति की जाएगी. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की घोषणा के अनुरूप राशन कार्डधारी सभी व्यक्तियों को 5 किलोग्राम चावल और प्रति परिवार 1 किलोग्राम मुफ्त दाल अगले तीन महीने तक वितरण किया जाना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण काल में भी तेजस्वी यादव बिहार से गायब हैं, सुशील मोदी ने बोला हमला

मोदी ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा, 'देश में पहली बार नेफेड की ओर से प्रतिमाह 19.55 करोड़ परिवारों को 1.95 लाख मेट्रिक टन दाल की आपूर्ति किया जाना है. नेफेड के बफर स्टॉक में प्रचुर मात्रा में दलहन उपलबध है, लेकिन उसकी मिलिंग कराने व ट्रकों से जिलों में व रेल रैक प्वाइंट तक भेजने में समय लगा रहा है. बिहार के कैमूर, बक्सर और रोहतास जिले में दाल की पहली खेप पहुंच चुकी है और अन्य जिलों में भी शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.'

यह भी पढ़ें: 1.11 लाख मजदूरों के खाते में सरकार ने भेजे एक-एक हजार रुपये

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रदेश के सभी राशन कार्डधारी गरीबों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, उन्हें तीन महीने का 3 किलोग्राम दाल अवश्य मिलेगा. मोदी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेताया है कि वे सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी दुकान खोल कर रखें और संकट की इस घड़ी में गरीबों की मदद करें. उन्होंने कहा कि खराब चावल देने और कमतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar corona-virus sushil modi Patna Bihar LockDown
Advertisment