/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/01/tejashwi-yadav-rally-64.jpg)
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में उपचुनाव के प्रचार प्रसार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा. राज्य के गोपालगंज और मोकामा में किसी तरह के भी चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाएगी. तेजस्वी यादव आज चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से मोकामा पहुंचे. इस दौरान जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ रहे. मोकामा में जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बेच रही है. केंद्र सरकार ने सरकारी संपत्तियों को बेच दिया है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नीतीश गठबंधन के साथ आए और पूरे विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार के फैसले की तारीफ भी की. तेजस्वी ने दावा किया कि उपचुनाव में हमारी जीत तय है.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश बिहार से बाहर नहीं गए, लेकिन पीएम कुछ लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उन्हीं को अमीर पर अमीर बना रहे हैं. 2024 में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. 2024 में महागठबंधन को 40 सीटें मिलेगी. इस दौरान तेजस्वी ने एक बार फिर से रोजगार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार से जल्द बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी. सीएम नीतीश ने 15 अगस्त को जो वादा किया था, नौकरी देने वो वादा पूरा कर रहे हैं. हम 1.5 लाख नौकरी देने जा रहे हैं. बिहार में लाखों में सरकारी नौकरी की बहाली निकलेगी. बेरोजगारी असल मुद्दा है, गरीबी और किसान असल मुद्दा है और बीजेपी के लिए मुसलमान, कश्मीर, गाय मुद्दा है. इनको किसी से कोई लेना देना नहीं है.
आपको बता दें कि मनोज तिवारी भी आज मोकामा में चुनाव प्रचार कर रहें हैं. BJP नेता मनोज तिवारी का दो रोड शो में शामिल होने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें: Bihar Election: उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
HIGHLIGHTS
.केंद्र सरकार पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
.केंद्र सरकार ने सरकारी संपत्तियों को बेच दिया-तेजस्वी
.उपचुनाव में हमारी जीत तय है-तेजस्वी यादव
.विपक्ष के लोगों को जोड़ने में लगे हैं नीतीश-तेजस्वी
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us