राज्यकर्मियों के वेतन, पेंशन में कोई कटौती नहीं, समय पर हो रहा भुगतान- सुशील मोदी

उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मियों की 3.10 लाख व पेंशनभोगियों की संख्या 3.80 लाख हैं जिनके वेतन व पेंशन पर प्रतिमाह 3,800 करोड़ रुपये व्यय होता है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मियों की 3.10 लाख व पेंशनभोगियों की संख्या 3.80 लाख हैं जिनके वेतन व पेंशन पर प्रतिमाह 3,800 करोड़ रुपये व्यय होता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Sushil Kumar Modi

कर्मियों के वेतन, पेंशन में कटौती नहीं, समय पर हो रहा भुगतान- सुशील( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्यकर्मियों के वेतन एवं पेंशन में कोई कटौती नहीं की जा रही है और उन्हें सही समय पर भुगतान हो रहा है. सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश आदि राज्यों ने जहां अपने कर्मियों के वेतन में 50 से 75 और चतुर्थवर्गीय कर्मियों से 10 फीसदी तक कटौती व डेफर्ड पेमेंट का निर्णय लिया है वहीं केरल अपने सभी कर्मियों से अनिवार्य कटौती कर उसे आपदा राहत कोष में जमा कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर, 6681 संदिग्ध सर्विलांस पर

इसी आधार पर सोशल मीडिया में चल रहे दुष्प्रचार का खंडन करते हुए सुशील ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्से के तौर पर 25 हजार करोड़ कम मिलने व वर्तमान विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बिहार सरकार अपने कर्मियों के वेतन व पेंशन में कोई कटौती नहीं करेगी तथा मार्च माह के वेतन-पेंशन का विगत वर्ष की भांति ही समय पर भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मियों की 3.10 लाख व पेंशनभोगियों की संख्या 3.80 लाख हैं जिनके वेतन व पेंशन पर प्रतिमाह 3,800 करोड़ रुपये व्यय होता है.

यह भी पढ़ें: भूख से तड़प रहीं बहनों ने किया पीएमओ को फोन, तब जागा प्रशासन और फिर...

वहीं विश्वविद्यालय शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन पर 330 करोड़ व नियोजित तथा अन्य शिक्षकों के वेतन पर 850 करोड़ रुपये प्रतिमाह खर्च होता है. इस प्रकार वेतन व पेंशन मद में प्रतिमाह कुल व्यय 4,980 करोड़ रुपये व्यय होता है. सुशील ने कहा कि सारे कर्मियों के वेतन व पेंशन भुगतान के लिए सीएमएफएस प्रणाली में शुक्रवार से ही आवंटन मॉड्यूल व ई-बिलिंग मॉड्यूल खोल दिया गया जिससे आज से ही मार्च माह के वेतन व पेंशन का भुगतान प्रारंभ हो गया है.

उन्होंने कहा कि आवंटन प्राप्त होने के बाद सभी विभाग, निदेशालय व क्षेत्रीय कार्यालय ई-बिलिंग के जरिए वेतन विपत्र तैयार कर आनलाइन कोषागार को प्रेषित रहे हैं जहां से कर्मियों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित हो रही है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar lockdown corona-virus Sushil Kumar Modi
Advertisment