कांग्रेस ने सूटकेस की बदौलत बनाई सरकार- सुशील मोदी

सबको मालूम है कि नरसिंह राव की अल्पमत सरकार को सूटकेस की ताकत से कैसे बहुमत में बदला गया था.

सबको मालूम है कि नरसिंह राव की अल्पमत सरकार को सूटकेस की ताकत से कैसे बहुमत में बदला गया था.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
कांग्रेस ने सूटकेस की बदौलत बनाई सरकार- सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दिया बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने एक ताजा बयान में कहा कि कांग्रेस ने जब देश पर 60 साल तक राज किया तो वंशवाद, भ्रष्टाचार और धनबल से अल्पमत को बहुमत में बदलने जैसी अनेक बुराइयों की शुरूआत हुई. सबको मालूम है कि नरसिंह राव की अल्पमत सरकार को सूटकेस की ताकत से कैसे बहुमत में बदला गया था.

Advertisment

रविवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कैसे बिहार में राबड़ी देवी की अल्पमत सरकार को बहुमत में बदलने के बदले कांग्रेस ने सभी विधायकों को मंत्री बनवाया था. शरद पवार को बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले उस पार्टी पर अंगुली उठानी चाहिए, जिसे भ्रष्ट होते हुए उन्होंने ज्यादा करीब से देखा है.

यह भी पढ़ें- बिहार : नए राज्यपाल फागू चौहान के आगमन पर CM ने एयरपोर्ट पहुंच की अगवानी

एक अन्य ट्वीट में कहा कि जिस समय पार्टीलाइन से ऊपर उठ कर बीजेपी की वरिष्ठ महिला सांसद पर लोकसभा में अमर्यादित टिप्पणी का विरोध हो रहा है, उस समय भी अगर अभद्र टिप्पणी करने के आदती एक सपा सांसद का धर्म देख कर कुछ लोग उनका बचाव कर रहे हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हाल के संसदीय चुनाव में ऐसे तत्वों को जनता ने सबक सिखाया है, लेकिन जो कमी रह गई है, वह विधानसभा चुनाव में पूरी हो जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar congress Rabri Devi Sushil Kumar Modi Bihar Government Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi
      
Advertisment