/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/02/rohtas-crime-61.jpg)
अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी विभाग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि वह पुलिस और प्रशासन पर भी हमला करने से पहले एक बार नहीं सोचते हैं. जिस राज्य में अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, वहां आमजन कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. रोहतास जिले के तिलौथू थानाक्षेत्र के निमियाडीह में उत्पाद विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया गया. बता दें कि अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची मध निषेध उत्पाद विभाग की टीम पर कुछ असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे एक्साइज डिपार्टमेंट के दो गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस दौरान विभाग के दो उप-निरीक्षक को चोटें भी आई हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम रेड के लिए गए थी.
वहीं तिलौथू थानाक्षेत्र के निमियाडीह के समीप कुछ लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही पथराव शुरू कर दिया. जब उत्पाद विभाग की टीम ने सख्ती दिखाई तो पथराव करने वाले लोग मौके से भाग निकले. इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है. बता दें कि उत्पाद विभाग द्वारा इन दिनों शराबियों और शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है. इस मामले में उत्पाद विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बयान देने से साफ इंकार कर दिया.
रिपोर्टर- मिथिलेश कुमार
Source : News Nation Bureau