logo-image

Bihar News: बिहार में डेंगू का कहर, मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के पार

डेंगू के मरीजों की संख्या 12 हजार के भी पार पहुंच गई है. वहीं, राज्यभर में 41 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.

Updated on: 22 Oct 2023, 11:52 AM

highlights

  • डेंगू के मरीजों की संख्या 12 हजार के भी पार
  •  41 लोगों की अब तक जा चुकी है जान 
  • 24 घंटे में पटना से 177 मरीज मिले 

Patna:

बिहार में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू के मरीजों की संख्या 12 हजार के भी पार पहुंच गई है. वहीं, राज्यभर में 41 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. बात करें अगर केवल अक्टूबर महीने की तो डेंगू का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है. लागातर मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. पिछले 5 दिनों की अगर बात करें तो हर दिन 364 मरीज मिल रहे है. जो की काफी डराने वाला है. पिछले 24 घंटे में डेंगू के 337 नए मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक पटना के ही मरीज शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: सुबह सवेरे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, कई जिलों में हिली धरती

24 घंटे में पटना से 177 मरीज मिले 

24 घंटे में पटना से 177 मरीज, सारण में 22, वैशाली में 16,  मुजफ्फरपुर में 15 और बेगूसराय में 13 मरीज मिले हैं. सभी सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा डेंगू के ही मरीज शामिल हैं. अब तक राज्य में कुल 12,819 मरीज मिल चुके हैं. डेंगू के कारण सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन ये तो केवल सरकारी आंकड़े हैं. इसके अल्वा भी ना जाने कितने लोगों की मौत हुई होगी. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में मरीज शामिल हैं.