Dengue cases in Purnia: बिहार के पूर्णिया में डेंगू का प्रकोप, इतने मामले आए सामने

पूरे बिहार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में डेंगू के 8 मरीज भर्ती हुए हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
Dengue

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूरे बिहार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में डेंगू के 8 मरीज भर्ती हुए हैं. डेंगू वार्ड में कार्यरत नीतू कुमारी ने बताया कि पिछले जुलाई महीने से लेकर अभी तक कुल 22 मरीज भर्ती हुए थे, जिसमें 11 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए. 3 मरीज की स्थिति काफी गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है और आज के डेट में 8 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पूर्णिया के सिविल सर्जन अभय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में डेंगू के इलाज को लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम और पंचायतों में  फोगिग की जा रही है. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू के जांच की भी व्यवस्था की गई है.

Advertisment

अस्पताल में डेंगू मरीज का अच्छे से इलाज

वहीं, डेंगू मरीज के परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुखार था, जिसके कारण मरीज काफी कमजोर हो गया था. जब डॉक्टर से दिखाया गया तो डॉक्टर ने डेंगू होने की बात कही और अस्पताल में भर्ती कर दिया. परिजन ने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीज का अच्छे से इलाज किया जाता है. वहीं, जब इस संबंध में जीएमसीएच के डॉक्टर अवनीश कुमार से बातचीत की गई तो डॉक्टर ने बताया कि जीएमसीएच में अभी तक कुल 8 डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने बोला CM नीतीश पर करारा हमला, कहा-'BJP को उनकी जरूरत नहीं.. बोझ हैं'

साफ सफाई का रखें ध्यान

डॉक्टर ने बताया कि अगर आपके घर के अगल-बगल में गंदे पानी जमा है तो उन्हें साफ करवा दें. क्योंकि गंदे पानी और गंदगी से ही डेंगू की उत्पन्न होता है. घर के आसपास के इलाकों को साफ रखें और स्वच्छ रहे और सुरक्षित रहें. डॉक्टर अवनीश ने बताया कि रोज ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद एक या दो डेंगू के मरीज मिल ही जाते हैं. डेंगू मरीज के लिए अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था की गई है. किसी भी मरीज को किसी भी तरह के परेशानी नहीं होती है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के पूर्णिया में डेंगू का प्रकोप
  • अस्पताल में डेंगू मरीज का अच्छे से इलाज
  • साफ सफाई का रखें ध्यान

Source : News State Bihar Jharkhand

Dengue cases in Purnia purnia news Bihar News dengue cases in bihar
      
Advertisment