पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा से लोकतंत्र लहूलुहान, चुप्पी तोड़ें नीतीश: सुशील मोदी

इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा से लोकतंत्र लहूलुहान है और सीएम नीतीश कुमार चुप बैठे हैं. उन्हें अपनी चुप्पी  इस मामले में तोड़नी चाहिए.

इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा से लोकतंत्र लहूलुहान है और सीएम नीतीश कुमार चुप बैठे हैं. उन्हें अपनी चुप्पी  इस मामले में तोड़नी चाहिए.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा से लोकतंत्र लहूलुहान है और सीएम नीतीश कुमार चुप बैठे हैं. उन्हें अपनी चुप्पी  इस मामले में तोड़नी चाहिए. वहीं लालू-राबड़ी पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में ऐसे ही होती थी बिहार में चुनावी हिंसा, कभी बूथ लूटते गिरफ्तार हुए थे बिहार सरकार के 12मंत्री. लालू-ममता के लिए बूथ लूट ही लोकतंत्र, ईवीएम से चुनाव होने की वजह से धांधली बंद हो चुकी है. 

Advertisment

सीएम नीतीश ने साध रखी है चुप्पी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में खुल करबमबाजी,आगजनी और बूथ लूट की घटनाओं से लोकतंत्र लहूलुहान हो रहा हैं. 50 से ज्यादा लोगों की जान गई, लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल के हालात लालू-राबड़ी शासित बिहार की चुनावी हिंसा की याद ताजा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का ऐलान-'हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव'

...150 से अधिक लोग मारे गए थे!

उन्होंने कहा कि लालू राज में जब अंतिम बार पंचायत चुनाव हुए थे, तब 150से अधिक लोग मारे गए थे. सुशील मोदी ने कहा कि लालू राज में चुनावी हिंसा और बूथ लूट के बिना कोई चुनाव ही नहीं होता था. ऐसा भी चुनाव हुआ, जब बिहार सरकार के 12मंत्री बूथलूट के आरोप में गिरफ्तार हुए थे.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन चुनाव आयुक्त टीएन शेषन और बाद में आयोग के पर्यवेक्षक केजे राव की सख्ती से यहाँ चुनावी हिंसा पर लगाम लगी. सुशील मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी और लालू प्रसाद के लिए बूथ लूट ही लोकतंत्र है. ईवीएम से लोकतंत्र मजबूत हुआ और बूथलूट बंद हुई, इसलिए ये लोग इस पर सवाल उठाते हैं.

उन्होंने कहा कि बंगाल में केवल बीजेपी के नहीं, विपक्षी खेमे के दो प्रमुख दलों (कांग्रेस, माकपा) के कार्यकर्ता भी मारे जा रहे हैं. नीतीश कुमार में हिम्मत हो, तो ममता बनर्जी से बात कर हिंसा बंद करायें. उन्हें ममता राज में लोकतंत्र की हत्या नहीं दिखती.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
  • पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर किया कटाक्ष
  • कहा-हिंसा पर नीतीश ने साध रखी है चुप्पी

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar sushil modi Election in West Bengal
      
Advertisment