बीते दिन नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की माँग केंद्र सरकार से की थी, जिसको लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अब सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वही घिसी पिटी बातें बार बार बोलते रहते हैं. नीतीश जी आप तो रेल मंत्री रहे अटल जी की सरकार में ताक़तवर मंत्री थे, लालू प्रसाद यादव भी रेल मंत्री थे अपने कार्यकाल में क्यों नहीं दिलाया बिहार को विशेष राज्य का दर्जा?
सुशील मोदी ने आगे कहा कि अब तो विशेष राज्य के दर्जे की अवधारणा ही ख़त्म हो गई है. पार्लियामेंट के अंदर एक दर्जन बार सरकार ने कह दिया है कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. यहाँ तक कि नीतीश जी के प्रयास से जब पी चिदंबरम देश के मंत्री थे तब रघुराम राजन की अध्यक्षता में विशेष राज्य के दर्जे का विचार करने की बात हुई थी लेकिन कमेटी ने रिपोर्ट दिया. रिपोर्ट लगाया था कि अब किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. यहाँ तक कि 14वां और 15वां वित्त आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में कह दिया तो यह विषय तो ख़त्म हो गया, तो जब विषय ख़त्म हो गया तब भी नीतीश कुमार दोहराते रहते हैं.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अगर दो बार पलटी नहीं मारे होते हैं तो बिहार और आगे चला जाता. उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि पहले अपने राजद से हाथ मिलाया फिर BJP के साथ आए फिर राजद के साथ चले गए. अगर आप लगातार NDA गठबंधन के साथ रहते तो बिना विशेष राज्य के दर्जे के साथ भी बिहार आगे जा सकता था.
INDIA नहीं घमंडिया गठबंधन!
नीतीश कुमार के बयान पर भी सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी से ये पूछिए कि आप विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग क्यों नहीं किया गया? जब संख्या बल हमारे पास है ये सब जानता थे फिर भी उनको वोटिंग कराना चाहिए था. लेकिन इन लोगों ने नहीं कराया. इस गठबंधन में कुछ ठीक नहीं है. ये घमंडीया गठबंधन है. ये लोग बेनक़ाब होने से बचने के लिए सदन को छोड़ बाहर चले गए. ये लोग BJP को घेरने चले थे लेकिन अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने ऐसा जवाब दिया कि लोगों को बेनक़ाब कर दिया और हम लोग हावी हो गये और ये लोग भाग उठे.
राहुल गांधी पर क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि मैं राहुल गांधी के मामले में कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. इस तरीक़े के बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. सभी लोगों को शालीनता से अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. कांग्रेस के लोग इस तरीक़े से टिप्पणी कर रहे है, वो हल्की और ओछी टिप्पणी है. महिलाओं को लेकर इस तरीक़े का टिप्पणी नहीं करना चाहिए, टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष
- राहुल गांधी और INDIA पर भी दी प्रतिक्रिया
- बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने पर नीतीश पर बोला हमला
Source : News State Bihar Jharkhand