Advertisment

1975 की बाढ़ के बाद पहली बार पटना में 'जलप्रलय', जानें क्‍यों डूब रही बिहार की राजधानी

अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना (Patna) में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
1975 की बाढ़ के बाद पहली बार पटना में 'जलप्रलय', जानें क्‍यों डूब रही बिहार की राजधानी

पटना के एक अस्‍पताल में घुसा बारिश का पानी (ANI)

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना (Patna) सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 1975 की बाढ़ के बाद से पहली बार पटना (Patna) में ऐसा जलजमाव हुआ है. इस बीच अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना (Patna) में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.  मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, "अगले 24 घंटे के दौरान पटना (Patna) सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं." आइए जानें क्‍यों डूब रही बिहार की राजधानी..

  • पटना (Patna) नगर निगम का साल 2019-20 का बजट 4428 करोड़ का है
  • कुल बजट में से 3,209.11 करोड़ रूपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किये जाने थे
  • इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले कुल खर्च में से नालियों और सड़क पर 600 करोड़ खर्च किये जाने थे
  • पटना (Patna) के निगम इलाके में 9 बड़े नाले हैं जिसकी सफाई का मनोसॉन से पहले वक़्त पर पूरा नहीं होता
  • राजधानी के सभी 38 संप हाउस बंद पड़े हैं
  • 98 स्लुइस गेट भी बंद हैं इस गेट को के ज़रिये पानी को रोका जाता है
  • पटना (Patna) शहर का सीवर लाइन गंगा में मिलता है
  • पटना (Patna) शहर का पानी गंगा में जा ही नहीं रहा है
  • पटना (Patna) शहर का रोजाना 28.60 करोड़ लीटर (286 एमएलडी) सीवर का गंदा पानी गंगा में जाता है
  • कंकरबाग , राजेंद्र नगर , गर्दनी बाग़ , डाक बंगला और इसके एसके पूरी इलाक़ा सबसे ज़्यादा प्रभावित
  • उप मुख्यमंत्री सुशिल मोदी समेत कई नेताओं के घर पानी में डूबे
  • एनएमसीएच, पीएमसीएच, गर्दनीबाग अस्पताल के वार्ड में पानी घुसा
  • पटना (Patna) जंक्शन के बहार और अंदर रेलवे ट्रैक डूबे
  • कई इलाकों में जलजमाव 6 फीट ऊपर हाे गया है
  • 1975 की बाढ़ के बाद से पहली बार पटना (Patna) में ऐसा जलजमाव हुआ है
  • गंगा का पानी पटना (Patna) शहर में न घुसे इसलिए शहर के किनारे बने सुरक्षा बांध बनाये गए हैं

  • राजधानी के 80% घरों में पानी घुस गया है.
  • राजधानी में मानसून की 40% बारिश शनिवार शाम से रविवार शाम तक 48 घंटे में ही हुई.
  • पटना (Patna) के निकट की चारों नदियां सोन, गंगा, गंडक और पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी हैं.
  • बिहार में अब तक 989.4 मिमी बारिश हुई.

11 जिले रेड अलर्ट-

सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर कटिहार

7 जिले औरेंज अलर्ट

सोमवार को दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई व लखीसराय को औरेंज अलर्ट किया गया है. इन 7 जिलों में 120 से 200 एमएम वर्षा की उम्मीद है.

6 जिले यलो अलर्ट

सोमवार को पटना (Patna) , जहानाबाद, अरवल, बक्सर, नालंदा व भोजपुर जिले को यलो अलर्ट किया गया है। इन 6 जिलों में 70 से 110 एमएम बारिश होने की उम्मीद है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Heavy Rain In Patna Bihar Heavy Rainfall heavy rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment