Advertisment

जानबूझकर शराब पीकर मर रहे हैं, सरकार क्यों दें मुआवजा- जमा खान

कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जमा खान ने शराब को लेकर बयान दिया है. जमा खान ने कहा कि जानबूझकर जो लोग शराब पी रहे, वह तो मरेंगे ही.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
zama khan

जमा खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जमा खान ने शराब को लेकर बयान दिया है. जमा खान ने कहा कि जानबूझकर जो लोग शराब पी रहे, वह तो मरेंगे ही. जो आंकड़ा है, बढ़ भी सकता है. सरकार के मना करने के बावजूद शराब पीना नहीं छोड़ा तो उस पर सरकार मुआवजा क्यों दें. जो अधिकारी हैं, उन बेचारे पर कार्रवाई होगी ही, लेकिन सरकार के मना करने के बावजूद क्यों पी रहे शराब. बता दें कि मंत्री जमा खान कैमूर जिले के भभुआ सर्किट हाउस पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे शराब से होने वाले मौतों पर मुआवजा देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले से ही हमारे नेता कहते आ रहे हैं, शराब जहर है, जो पिएगा वह मरेगा.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश का 'अपनों' पर तंज, कहा-'किसी को आगे बढ़ाता हूं तो वो भागने लगता है'

शराब जहर है, जो पिएगा वह मरेगा- जमा खान

हर बार मंच से हमारे नेता गुजारिश कर रहे हैं. उसके बाद भी कुछ लोग साजिश के तहत ऐसा काम कर रहे हैं, लेकिन समाज में कुछ ऐसे गंदे लोग हैं, जो ऐसी हरकतें करते रहते हैं. तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि लगे हैं कि लोग शराब ना पिए, लेकिन फिर भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं. इन लोगों की जो मौतें हो रही है, उससे पर्दाफाश हो जा रहा है. सरकार के मना करने के बावजूद कुछ लोग जहर अभी पी रहे हैं.

घर में बना रहे हैं लोग शराब

शराब नुकसान करेगा, लोग मरे हैं और आगे भी लोग ऐसा करेंगे तो मरेंगे ही. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हजारों गाड़ियां सीज हुई है, कई लोग जेल गए. बड़े-बड़े व्यापारी भी जेल गए. अधिकारियों ने कार्रवाई की है तभी तो यह कर आंकड़े आए. जो लोग शराब पी रहे हैं, वह घर के अंदर खुद शराब बना ले रहे हैं. यूरिया सहित कई चीजों को डालकर शराब बनाते हैं, जो जहरीला होता है. अधिकारी जो बॉर्डर और रोड पर चेक कर रहा है, वह कैसे जानेगा. शराब पीने वाले खुद बना रहे हैं और ऐसी हरकत कर रहे हैं. लोग नहीं सुधरे तो हो सकता है कि मौत के आंकड़ें ओर भी बढ़ सकती है.

HIGHLIGHTS

  • जमा खान का बड़ा बयान
  • कहा- जो शराब पिएगा, वो मरेगा ही
  • सरकार शराब पीकर मरने वालों को क्यों दें मुआवजा
  • शराब पीने वाले खुद घर में बना रहे शराब

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Liquor Ban hindi news update latest Bihar local news Zama Khan bihar latest news जमा खान Kaimur News
Advertisment
Advertisment
Advertisment