/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/23/nitish-73.jpg)
दिल्ली के बदरपुर में बोले नीतीश कुमार( Photo Credit : News State)
राजधानी दिल्ली के बदरपुर (Badarpur) में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले इस बात का समर्थन किया. ऐसा करके नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात का समर्थन किया है.
#WATCH: Bihar Chief Minister Nitish Kumar in Delhi says,"Our party has always been in favour that Delhi should be given full statehood. We want statehood for Delhi similarly like we want special status for Bihar." pic.twitter.com/AofMWofVhY
— ANI (@ANI) October 23, 2019
इसके अलावा दिल्ली के बदरपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले बिहारी अगर एक दिन काम नहीं करेंगे तो राष्ट्रीय राजधानी ठप्प हो जाएगी. सीएम नीतीश ने कहा पहले दिल्ली में बिहार के लोगों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था. वहीं बिहार के लोग भी अपना परिचय देने में हिचकिचाते थे लेकिन बिहार में अब इतना काम हुआ है कि बिहारी लोग बाहर भी अपना परिचय गर्व से देते हैं.
यह भी पढे़ं- बिहार : बालिका गृह से फरार 2 लड़कियों का अब तक कोई सुराग नहीं
सीएम नीतीश ने कहा कि वे काम में ज्यादा और प्रचार में कम विश्वास रखते हैं. बिहार सरकार सबसे कम राशि विज्ञापन पर खर्च करती है. उन्होंने कहा कि काम करने वाले को प्रचार की जरुरत नहीं होती है. काम न करने वाला ज्यादा प्रचार करता है.
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार ने समाज के हर वर्गों के लिए काम किया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारी किसी पर बोझ नहीं है. वह किसी के कृपा से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से बुलंदी पर पहुंच रहे हैं. बिहारियों की यह खासियत है कि यदि वे एक दिन दिल्ली में काम नहीं करेंगे तो दिल्ली ठप हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार को जान बूझकर बदनाम किया जाता है. बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शराबबंदी को साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से अपराध से लेकर बीमारियों में भी गिरावट दर्ज की गई है.
Source : News Nation Bureau