बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) का कहर जारी है. अबतक इस जानलेवा बीमारी ने 73 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में 58 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों ने अब तक दम तोड़ दिया है.
Advertisment
Dr. Shailesh Prasad Singh, Civil Surgeon, Muzaffarpur: Death toll rises to 73 due Acute Encephalitis Syndrome (AES). #Biharhttps://t.co/7ZyuvKtsIY
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज यानी शनिवार मुजफ्फरपुर पहुंचकर श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में पूरी स्थिति का जायजा लिया. एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के प्रकोप के बाद क्षेत्र में व्याप्त स्थिति की समीक्षा के लिए नित्यानंद ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने डॉक्टर्स को जरूरी निर्देश भी जारी किया.
Bihar: Minister of State for Union Ministry for Home Affairs, Nityanand Rai, visits Sri Krishna Medical College and Hospital in Muzaffarpur to review the situation prevailing in the region after the outbreak of Acute Encephalitis Syndrome (AES) pic.twitter.com/MyXLCifjmt
इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने इंसेफेलाइटिस के प्रकोप पर कहा, 'हम लोग बच्चों की जिंदगी को बचाने के लिए सबकुछ कर रहे हैं. दवाओं से लेकर डॉक्टर्स तक सभी कुछ मुजफ्फरपुर के अस्पताल में उपलब्ध कराया जा रहा है. हमने एम्स, पटना से भी डॉक्टर और नर्सों को बुलाया है.
Health Min of Bihar, Mangal Pandey on outbreak of Acute Encephalitis Syndrome (AES) in state: We are trying everything & anything that can save children's lives, everything is being made available from medicines to doctors. We have even called a doctor and nurses from AIIMS,Patna pic.twitter.com/d2X4y1FXQb