logo-image

बिहार में पहला कोरोना संक्रमित नवजात की मौत, घर में नहीं था कोई और संक्रमित

देश में कोरोना के तीसरी लहर की आहट की शुरुआत हो चुकी है. देश के कई हिस्सों से नवजात की मौत की ख़बरें आ रही है. ताजा मामला भागलपुर के मायागंज अस्पताल का है. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाजरत 20 दिन के कोरोना संक्रमित नवजात कि मौत हो गई है

Updated on: 13 Jun 2021, 08:24 PM

पटना:

देश में कोरोना के तीसरी लहर की आहट की शुरुआत हो चुकी है. देश के कई हिस्सों से नवजात की मौत की ख़बरें आ रही है. ताजा मामला भागलपुर के मायागंज अस्पताल का है. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाजरत 20 दिन के कोरोना संक्रमित नवजात कि मौत हो गई है. बता दें कि नवजात के घर में कोई और कोरोना से संक्रमित नहीं था. अररिया के पीरनगर के नवजात का जन्म 20 दिन पहले हुआ था. बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज में भर्ती कराया था. अस्पताल में बच्चे का एंटीजन जांच और आरटी पीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया. पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ आर के सिन्हा की माने तो बिहार का यह पहला कोरोना संक्रमित नवजात बच्चा था जिसकी कोरोना से मौत हुई है.