तेजस्वी के ममेरे भाई पर हुआ जानलेवा हमला, बाल - बाल बची जान

तेजस्वी यादव के मामा सुभाष यादव के बेटे रणधीर यादव के ऊपर पटना में अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना में रणधीर यादव बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. अपराधियों ने उनकी गाड़ी के ऊपर 4 से 5 राउंड फायरिंग की है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tesjwi

Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े होते हैं. विपक्ष अक्सर हमला करते नजर आती है. प्रशासन के तरफ से इसे झूठा करार दिया जाता है. लेकिन अब राजधानी पटना से ऐसी खबर सामने आई है. जिसने पोल खोल दी है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की हालत क्या है. जब विधायक और नेता के बच्चे ही सुरक्षित नहीं है. तो आम लोगों का क्या हाल होगा. तेजस्वी यादव के मामा सुभाष यादव के बेटे रणधीर यादव के ऊपर पटना में अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना में रणधीर यादव बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है.

Advertisment

पूर्व सांसद सुभाष यादव के बेटे रणधीर के ऊपर हमला उस वक्त हुआ जब वह जेपी सेतु से अटल पथ की ओर आगे बढ़ रहे थे. इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों की पहचान को लेकर कुछ इनपुट मिला है और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है. घटना को लेकर जो पूरी जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रणधीर अपनी कार से जेपी गंगा पथ से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार से दूसरी कार उनकी गाड़ी से टकराते–टकराते बची. इसके बाद जब रणधीर की गाड़ी अटल पथ से होकर घर जाने के लिए आगे बढ़ी तो उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया गया. इस दौरान उस कार में सवार अपराधी रणधीर की गाड़ी पर फायरिंग करने लगे. इससे रणधीर की गाड़ी का पिछला शीशा भी टूट गया. रणधीर के मुताबिक अपराधियों ने उनकी गाड़ी के ऊपर 4 से 5 राउंड फायरिंग की है.

आपको बता दें कि, पूर्व सांसद सुभाष यादव का आवास एयरपोर्ट थाना इलाके के विधायक कॉलोनी में है. रणधीर यहीं पर वापस आ रहे थे. रणधीर वैशाली जिले के महुआ स्थित अपने ससुराल गए थे और घर वापसी के दौरान यह घटना हुई. 

Source : News State Bihar Jharkhand

MLA Colony Lalu Yadav bihar police Subhash Yadav RJD CCTV footage JP Setu Tejashwi yadav
      
Advertisment