/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/07/bjpneta-63.jpg)
BJP नेता( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में आपराधिक घटनाएं इस कदर बढ़ गई है कि अब राजनेताओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है. ताजा मामला गोपालगंज से है, जहां बीजेपी के नगर प्रवक्ता व दवा व्यवसायी प्रदीप मिश्रा को अपराधियों द्वारा पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया गया है. साथ ही साथ उनके पास में रखे 45 हजार रुपये भी लूट लिया गए हैं. जख्मी हालत में बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
45 हजार रुपये लूटकर हुए फरार
घटना नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक की है. जख्मी बीजेपी नेता को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम बीजेपी नेता प्रदीप कुमार मिश्रा पोस्टाफिस चौक से अपने मोबाइल एजेंसी का पैसा वसूल कर वापस आ रहे थे. वो आबेडकर चौक के पास डेयरी की दुकान पर बाइक लगा कर दूध खरीद रहें थें. इसी दौरान कार सवार चार लोग उतरे और गाड़ी हटाने को लेकर बहस की और फिर पिस्टल के बट से पीछे से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और 45 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : सुशील मोदी का बड़ा बयान, जातीय गणना से खुद को ठगा महसूस कर रही कई जातियां
सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची और जख्मी बीजेपी नेता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. इस मामले में अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरी भी सदर अस्पताल पहुंचे और बीजेपी नेता का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट - धनंजय कुमार
HIGHLIGHTS
- BJP नेता को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया गया
- 45 हजार रुपये लूटकर फरार हुए अपराधी
- BJP नेता ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
Source : News State Bihar Jharkhand