गोपालगंज: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक सरोज के परिजनों के मुताबिक, बीती शाम कुछ लोगों ने सरोज को फोन करके बुलाया था लेकिन उसके बाद सरोज वापस घर नहीं आया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
dead body

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई है. मृतक की पहचान सरोज कुमार निवासी सिधवलिया के रूप में हुई है. वहीं, सरोज के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर ही है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है. मृतक सरोज के परिजनों के मुताबिक, बीती शाम कुछ लोगों ने सरोज को फोन करके बुलाया था, लेकिन उसके बाद सरोज वापस घर नहीं आया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-रोहतास में बेखौफ बदमाश, युवक को दिन-दहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों के मुताबिक उन्होंने सरोज की काफी खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिला. खोजबीन के दौरान परिजनों को सरोज का शव बसंत छपरा गांव में एक पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने सरोज की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. 

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और आगे की कार्रवई रिपोर्ट के आधार पर करने की बात कह रही है. 

रिपोर्ट: शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

HIGHLIGHTS

. मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा का मामला

. पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime in Gopalganj Bihar police News bihar police Gopalganj News Crime In Bihar Bihar News Hindi Body hanging from tree Bihar crime Bihar News
      
Advertisment